Hindi Newsएनसीआर न्यूज़AAP changed candidates on these 2 seats during Delhi election 2025 what is the reason

दिल्ली चुनाव के बीच AAP ने इन 2 सीटों पर प्रत्याशियों का पत्ता काटा, क्या रही वजह

‘आप’ सूत्रों का कहना है कि दोनों सीटों पर जमीनी रिपोर्ट के आधार पर टिकट बदले गए थे। दोनों उम्मीदवार चुनाव में कमजोर पड़ रहे थे। इसके बाद पार्टी ने दोनों सीटों पर उम्मीदवार बदलने का फैसला किया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 06:13 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने दो विधानसभा सीटों नरेला और हरिनगर से अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं। नरेला से मौजूदा उम्मीदवार दिनेश भारद्वाज का टिकट काट दिया गया है। अब उनकी जगह मौजूदा विधायक शरद चौहान को फिर से चुनाव मैदान में उतारा गया है। हरि नगर से मौजूदा विधायक राजकुमारी ढिल्लों को ही टिकट दिया था, जिन्हें बदलकर अब पार्षद सुरिंदर सेतिया को टिकट दिया गया है।

‘आप’ सूत्रों का कहना है कि दोनों सीटों पर जमीनी रिपोर्ट के आधार पर टिकट बदले गए थे। दोनों उम्मीदवार चुनाव में कमजोर पड़ रहे थे। इसके बाद पार्टी ने दोनों सीटों पर उम्मीदवार बदलने का फैसला किया है।

बताते चलें कि नरेला से शरद चौहान दो बार से लगातार विधायक हैं। मगर इस बार उनका टिकट बदलकर पार्टी ने दिनेश भारद्वाज को टिकट दिया था। नामांकन के आखिरी चरण में फिर शरद चौहान पर पार्टी ने भरोसा जताते हुए दोबारा टिकट दे दिया है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली की 70 सीटों पर AAP ने किसे कहां से उतारा, BJP के 59 तो कांग्रेस के 68 नाम

कांग्रेस के डर से प्रत्याशी बदले : दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दावा किया है कि कांग्रेस के डर से ‘आप’ ने दो स्थानों से अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं। भाजपा-'आप' कांग्रेस पार्टी की गारंटियों से घबरा रहीं हैं।

कांग्रेस ने पांच और सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए

कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए पांच सीटों पर बुधवार की देर रात अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए। इनमें बवाना और करोलबाग जैसी सुरक्षित सीट भी शामिल हैं। चुनाव के लिए नामांकन में अब दो दिन बचे हैं। इसे देखते हुए कांग्रेस पार्टी पर भी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए जाने का दबाव बढ़ गया है। इसी क्रम में बुधवार देर रात कुल पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। पार्टी ने बवाना सुरक्षित सीट से सुरेन्द्र कुमार, रोहिणी से सुमेश गुप्ता, करोल बाग सुरक्षित सीट से राहुल धानक, तुगलकाबाद से वीरेन्द्र बिधूड़ी और बदरपुर से अर्जुन भड़ाना को अपना उम्मीदवार बनाया है। अभी भी दो सीटों पर पार्टी को अपना प्रत्याशी घोषित करना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें