Hindi Newsएनसीआर न्यूज़aap arvind kejriwal drops 18 mla in two list of delhi election 2025

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में अपने 18 विधायकों से छीन ली सीट; पूरी लिस्ट

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) 31 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। 10 साल की एंटी इनकंबेंसी से निपटने के लिए पार्टी इस बार अधिकतर सीटों पर नए चेहरों को मौका दे रही है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Dec 2024 04:18 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (आप) 31 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। 10 साल की एंटी इनकंबेंसी से निपटने के लिए पार्टी इस बार अधिकतर सीटों पर नए चेहरों को मौका दे रही है। आलम यह है कि पार्टी 18 सीटों पर मौजूदा विधायकों के टिकट काट चुकी है। इनमें से अधिकतर ऐसे हैं जो एक से अधिक बार जीत दर्ज कर चुके हैं।

आम आदमी पार्टी ने जिन 31 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है उनमें से 8 ऐसी सीटें हैं जहां पिछले चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, तीन सीटों पर मौजूदा विधायक पार्टी छोड़कर जा चुके हैं। अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने अधिकतर हारी हुई सीटों पर जहां पुराने चेहरों पर दांव लगाया है तो जीते हुए कई उम्मीदवारों को इस बार मौका नहीं दिया गया है।

पूर्व डिप्टी सीएम और पार्टी के दूसरे सबसे बड़े नेता मनीष सिसोदिया की सीट भी बदल दी गई है। पटपड़गंज की जगह उन्हें इस बार जंगपुरा सीट से उतारा गया है। वहीं, विधानसभा में डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान को मंगोलपुरी की बजाय मादीपुर से प्रत्याशी बनाया गया है।

दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने शुक्रवार को दूसरी सूची जारी करते हुए कहा कि जनता से मिले फीडबैक और परफॉर्मेंस के आधार पर टिकट का बंटवारा किया गया है। उन्होंने बताया कि 2 विधायकों की सीट बदली गई है तो अब तक 18 का टिकट काटा गया है। आने वाले दिनों में कई और विधायकों के टिकट काटे जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:मनीष सिसोदिया को क्यों बदलनी पड़ गई सीट, पटपड़गंज से कैसे हिला जीत का भरोसा

इनसे छिन गई सीट

1. नरेला सीट से मौजूदा विधायक शरद कुमार की जगह दिनेश भारद्वाज को टिकट दिया गया है।

2. तिमारपुर सीट पर मौजूदा विधायक और विधानसभा में चीफ व्हिप दिलीप पांडेय की जगह सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को मौका दिया गया है।

3. आदर्श नगर से विधायक पवन शर्मा को इस बार मौका नहीं दिया गया है। पवन के स्थान पर इस बार नगर निगम में वरिष्ठ पार्षद नेता मुकेश गोयल को उतारा गया है।

4. मुंडका से धर्मपाल लाकड़ा की भी छुट्टी कर दी गई है। उनकी जगह इस बार जसबीर काराला को उतारा गया है।

5. चादंनी चौक सीट से 2020 में आप के प्रह्लाद ने चुनाव जीता था। इस बार पुरनदीप सिंह स्वनेह को टिकट दिया गया है।

6. मादीपुर सीट से इस बार गिरीश सोनी का पत्ता कट गया है। उनकी जगह राखी बिड़लान को उतारा गया है, जो अब तक मंगोलपुरी से लड़ती रही हैं।

7. जनकपुरी से 2015 और 2010 में आप के राजेश ऋषि ने जीत हासिल की थी। इस बार उनकी जगह प्रवीण कुमार को टिकट दिया गया है।

8. बिजवासन से 2020 में भूपिंदर सिंह जून ने जीत हासिल की थी। उनका टिकट काटकर अब सुरेंदर भारद्वाज को मौका दिया गया है।

9. पालम से 2015 और 2020 में भावना गौड़ ने शानदार जीत हासिल की थी। लेकिन इस बार उनका टिकट काट दिया गया है। भवना की जगह जोगिंदर सिंह सोलंकी को मौका दिया गया।

10. जंगपुरा से प्रवीण कुमार को हटाकर मनीष सिसोदिया को टिकट दिया गया है।

11. देवली से दो बार जीत चुके प्रकाश जारवाल की जगह इस बार प्रेम कुमार चौहान को टिकट दिया गया है।

12. त्रिलोकपुरी सीट से मौजूदा विधायक रोहित कुमार को हटाकर अंजना परचा को टिकट दिया गया है।

13. कृष्णा नगर से एसके बग्गा ने जीत हासिल की थी, अब विकास बग्गा को उतारा गया है।

14. शाहदरा से रामनिवास गोयल की जगह पदमश्री जितेंद्र सिंह शंटी को उम्मीदवार बनाया गया है।

15. मुस्तफाबाद से हाजी यूनुस की जगह इस बार आदिल अहमद खान को टिकट।

16. बुराड़ी से ऋतुराज झा की जगह भाजपा से आए अनिल झा को टिकट मिला है।

17. सीलमपुर से अब्दुल रहमान की जगह चौधरी जुबैर अहमद को टिकट दिया गया है।

18. मटियाला से गुलाब सिंह की जगह कांग्रेस से आए पूर्व विधायक सुमेश शौकीन को टिकट दिया गया।

ये भी पढ़ें:मनीष सिसोदिया की भी बदली सीट, AAP की दूसरी लिस्ट; किसे कहां से उतारा
अगला लेखऐप पर पढ़ें