Hindi Newsएनसीआर न्यूज़A single punch leads to death of Man in Delhi

कहासुनी के बाद युवक ने मारा एक मुक्का, शख्स की मौत; दिल्ली में हैरान करने वाली वारदात

  • पुलिस ने बताया कि मृतक दयाराम बाजार में फुटपाथ पर कपड़े बेचने का काम करता था। वहीं आरोपी शादाब के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Sourabh Jain पीटीआई, नई दिल्लीFri, 21 Feb 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
कहासुनी के बाद युवक ने मारा एक मुक्का, शख्स की मौत; दिल्ली में हैरान करने वाली वारदात

दिल्ली के शाहदरा इलाके में हुई एक हैरान करने वाली घटना में मुक्का लगने से 55 साल की उम्र वाले शख्स की मौत हो गई। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मामूली बात पर शुरू हुए विवाद के बाद आरोपी युवक ने अधेड़ उम्र के व्यक्ति को मुक्का मार दिया था। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह वारदात मक्खी सराय इलाके में बुधवार को हुई थी। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम शादाब है, जिसकी उम्र 23 साल है। वारदात के तुरन्त बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान दयाराम के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 55 वर्ष थी।

पुलिस के मुताबिक वारदात से पहले किसी बात को लेकर दोनों के बीच जोरदार बहस हुई थी, इसी दौरान शादाब को भयानक गुस्सा आ गया और उसने दयाराम के चेहरे पर एक जोरदार मुक्का मार दिया। जिसके बाद वह बेहोश होकर वहीं जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस ने बताया कि इसके बाद दयाराम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:डंकी रूट से भेजा था अमेरिका, दिल्ली पुलिस ने दबोचा एक और एजेंट
ये भी पढ़ें:दिल्ली में महिलाओं के लिए बंद होगी मुफ्त बस सेवा!, मंत्री ने क्या कहा?
ये भी पढ़ें:करोड़पति हैं दिल्ली की नई CM रेखा गुप्ता, जानिए उनके पास है कितनी दौलत

पुलिस ने बताया कि मृतक दयाराम बाजार में फुटपाथ पर कपड़े बेचने का काम करता था। वहीं आरोपी शादाब के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें