Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Police arrested agent sending people to America through donkey route

डंकी रूट से भेजा था अमेरिका, दिल्ली पुलिस ने दबोचा एक और एजेंट

  • रंगनानी ने कहा, 43 के एजेंट अमित अरोड़ा को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। वह आदतन अपराधी है और इससे पहले चंडीगढ़ में दर्ज वीजा और पासपोर्ट धोखाधड़ी के 10 ऐसे मामलों में शामिल रहा है।

भाषा नई दिल्लीFri, 21 Feb 2025 10:26 PM
share Share
Follow Us on
डंकी रूट से भेजा था अमेरिका, दिल्ली पुलिस ने दबोचा एक और एजेंट

एक व्यक्ति को 'डंकी रूट' के माध्यम से अमेरिका भेजने में मदद करने के आरोप में ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त (आईजीआई हवाई अड्डा) उषा रंगनानी ने कहा, 43 के एजेंट अमित अरोड़ा को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। वह आदतन अपराधी है और इससे पहले चंडीगढ़ में दर्ज वीजा और पासपोर्ट धोखाधड़ी के 10 ऐसे मामलों में शामिल रहा है।

रंगनानी ने कहा, 21 फरवरी तक कुल छह एजेंट को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पिछले साल 'डंकी रूट' के मामलों में संलिप्तता के लिए 21 एजेंट को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने बताया कि अमेरिका से निर्वासित किये जाने के बाद भारतीय नागरिक मनिंदर पाल सिंह (20) 14 दिसंबर को दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर पहुंचा।

रंगनानी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान सिंह ने बताया कि उसने 10वीं तक पढ़ाई की है और वह बेहतर कमाई के लिए अमेरिका जाना चाहता था।

सिंह ने बताया कि 2023 में वह एक दोस्त के माध्यम से एक एजेंट मनदीप सिंह के संपर्क में आया और अमेरिका पहुंचने में उसकी मदद मांगी। एजेंट ने उसे "डंकी रूट" के माध्यम से कई देशों का उपयोग करके 41 लाख रुपये के बदले में अवैध यात्रा का आश्वासन दिया था।

डीसीपी ने बताया कि एजेंट के निर्देशों का पालन करते हुए यात्री ने अक्टूबर 2023 में भारत छोड़ दिया और वह 'डंकी रूट' से अमेरिका पहुंचा। सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे भारत निर्वासित कर दिया गया।

हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के तहत अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने अब तक 332 भारतीयों को निर्वासित किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें