Hindi Newsएनसीआर न्यूज़200 detonators 100 rolls explosives 96 metres safety fuse wire 2 people arrest with explosives in Nuh Haryana

200 डेटोनेटर, 100 रोल विस्फोटक और 96… नूंह में धमाकों के सामान संग 2 गिरफ्तार

हरियाणा की नूंह पुलिस ने विस्फोटक सामग्री के बड़े जखीरे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शरीफ और इरसाद के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी इन विस्फोटकों को खनन माफिया को बेचने जा रहे थे।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। पीटीआईSat, 18 Jan 2025 09:54 AM
share Share
Follow Us on

हरियाणा की नूंह पुलिस ने विस्फोटक सामग्री के बड़े जखीरे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शरीफ और इरसाद के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी इन विस्फोटकों को खनन माफिया को बेचने जा रहे थे।

पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के कब्जे से 100 रोल विस्फोटक, 96 मीटर सेफ्टी फ्यूज वायर और 200 डेटोनेटर बरामद किए हैं। पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी इस विस्फोटक सामग्री को खनन माफिया को बेचते थे, जो रेत निकालने को विस्फोट करने के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं।

आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

नूंह पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पुन्हाना थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को नूंह कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि रोजका मेव की वाहन चोरी निरोधक टीम (एवीटी) बुधवार रात गश्त के दौरान पुन्हाना-जुरहेड़ा रोड पर तैनात थी। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने थेक गांव की दुकान के पास दो युवकों को संदिग्ध अवस्था में खड़े देखा। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों शरीफ और इरसाद को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

एक आरोपी की तलाश जारी

पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वो सलीम नामक व्यक्ति को विस्फोटक सामान बेचने जा रहे थे। जांच अधिकारी एएसआई नवनीत सिंह ने बताया कि हम सलीम को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

नूंह में 2023 में भड़क गई थी हिंसा

गौरतलब है कि गुरुग्राम से सटा नूंह जिला एक बेहद संवेदनशील इलाका है। 31 जुलाई 2023 को नूंह में विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली गई 'ब्रज मंडल यात्रा' पर पथराव के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। इसमें दो होमगार्ड और एक मस्जिद के नायब इमाम समेत छह लोग मारे गए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें