Hindi Newsएनसीआर न्यूज़16 KM long new expressway will be built from Jewar Airport to New Noida this is the route many districts to get benefit

जेवर एयरपोर्ट से नए नोएडा तक बनेगा 16 KM लंबा नया एक्सप्रेसवे; ये होगा रूट, कई जिलों को फायदा

जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से चोला तक 16 KM लंबा एक्सप्रेसवे प्रस्तावित है, जो रेलवे लाइन के समानांतर बनाया जाएगा। मास्टर प्लान को मंजूरी मिलने के बाद इसके बनने का रास्ता साफ हो गया है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडाMon, 21 Oct 2024 09:24 AM
share Share

उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को नए नोएडा से जोड़ने के लिए 16 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बनाने का रास्ता साफ हो गया है। यह एक्सप्रेसवे चार या फिर छह लेन का होगा, जो एयरपोर्ट से चोला तक रेलवे लाइन के समानांतर बनाया जाएगा। मास्टर प्लान-2041 को मंजूरी मिलने के बाद एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इससे बुलंदशहर और अन्य जिलों की एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी होगी।

प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट को रुंधी से चोला तक रेलवे लाइन से जोड़े जाने की योजना है, इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार है, जिसे मंजूरी के शासन भेजा गया है। मास्टर प्लान 2041 में बुलंदशहर के 55 नए गांवों को शामिल किया गया है। इन गांवों की जमीन पर लॉजिस्टिक, वेयरहाउस और कार्गो हब का दायरा बढ़ेगा। चोला तक रेलवे लाइन के साथ एक्सप्रेसवे बनने से यात्रियों और कार्गो को सड़क मार्ग से भी एयरपोर्ट पहुंचाने की सुविधा होगी। एक्सप्रेसवे बनने से न्यू नोएडा भी एयरपोर्ट से सीधा जुड़ जाएगा। इसके अलावा आसपास के जिलों के लोग भी बेहतर कनेक्टिविटी का फायदा उठा सकेंगे।

ये भी पढ़ें:नए सिरे से बसेगा नोएडा का सेक्टर-25ए, प्राधिकरण ने लेआउट प्लान में किए ये बदलाव

अभी तक एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण में अड़चन थी, लेकिन मास्टर प्लान 2041 को मंजूरी मिलने के बाद सभी बाधा दूर हो गई है। प्राधिकरण स्तर पर एक्सप्रेसवे को विकसित करने के लिए सर्वे कराने और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसकी डीपीआर तैयार कराने के लिए भी जल्द ही प्राधिकरण कंपनियों को आमंत्रित करेगा, इसके बाद एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी में एक और कड़ी जुड़ जाएगी।

1500 हेक्टेयर में बनेगा लॉजिक्टिक पार्क: रेलवे लाइन के पास करीब 1500 हेक्टेयर में लॉजिस्टिक पार्क प्रस्तावित है। इसके अलावा एविएशन से जुड़ी कंपनियां जैसे हवाई जहाज के इंजन और अन्य पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों को विकसित किया जाना है। एयरपोर्ट पर 80 एकड़ में कार्गो हब भी विकसित किया जा रहा है, पहले दिन से ही कार्गो के लिए दो उड़ान सेवा शुरू की जाएगी। व्यापारियों और उद्यमियों को आयात व निर्यात के लिए परेशान नहीं होगा पड़ेगा। वहीं, दिल्ली कोलकाता रेलवे लाइन का विस्तार होने का रास्ता भी साफ हो गया है। चोला स्टेशन से एयरपोर्ट तक सीधी रेल कनेक्टिविटी होगी।

यीडा के नए सेक्टर भी जुड़ेंगे

एक्सप्रेसवे बनने के बाद यमुना सिटी के नए व पुराने सेक्टरों की न्यू नोएडा से भी कनेक्टिविटी हो जाएगी। इसके अलावा आसपास के जिले व शहरों के लोगों को भी एयरपोर्ट या अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी पहुंचने में दिक्कत नहीं होगी। दूर-दराज के लोग रेल और सड़क मार्ग के जरिए रोजगार के लिए भी यमुना सिटी में आसानी से आ जा सकेंगे। दिल्ली हावड़ा रेलवे मार्ग के जरिये भी लोग दूसरे प्रदेशों से यमुना सिटी आ जा सकेंगे।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह, ''एयरपोर्ट से चोला तक 16 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे प्रस्तावित है, जो रेलवे लाइन के समानांतर विकसित होगा। मास्टर प्लान को मंजूरी मिलने के बाद इसके बनने का रास्ता साफ हो गया है, इसके लिए जमीन अधिग्रहण में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें