Hindi Newsदेश न्यूज़worked 100 hours in a week Deepak Shenoy on Work life ballance Debate

मैं तो 100 घंटे...अब किसने कही यह बात; हफ्ते में 70 और 90 घंटे काम पर चल रही बहस

  • इन दिनों कॉर्पोरेट वर्ल्ड में हफ्ते में काम के घंटों को लेकर बहस चल रही है। इस बीच एक और कारोबारी ने इस बहस को बढ़ा दिया है। कैपिटल माइंड के संस्थापक और सीईओ दीपक शेनॉय ने हफ्ते में 100 घंटे काम की बात कही है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 Jan 2025 11:00 AM
share Share
Follow Us on

इन दिनों कॉर्पोरेट वर्ल्ड में हफ्ते में काम के घंटों को लेकर बहस चल रही है। इस बीच एक और कारोबारी ने इस बहस को बढ़ा दिया है। कैपिटल माइंड के संस्थापक और सीईओ दीपक शेनॉय ने हफ्ते में 100 घंटे काम की बात कही है। अपने एक्स अकाउंट पर दीपक शेनॉय ने लिखा कि मैं अपने पूरे कामकाजी जीवन में हफ्ते में 100 घंटे तक काम करता रहा। लेकिन इनमें से अधिकतर तब था जब मैं एक एंटरप्रिन्योर था। उनकी इस पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है।

हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि काम के घंटों को बढ़ाने की जरूरत नहीं है। जो लो मोटिवेटेड हैं वह खुशी से काम करेंगे। दीपक का कहना है कि हर दिन वास्तव में जो काम होता है 4 से पांच घंटे ही होता है। हालांकि यह चार से पांच घंटे कौन से होते हैं, इसके बारे में पता नहीं चलता।

दीपक शेनॉय ने आगे लिखा है कि मीटिंग के समय को काम में जोड़ना मेरे लिए मुश्किल है। हालांकि मीटिंग में काम से ज्यादा समय लगता है। उन्होंने लिखा कि एक्स पर काम के घंटों को लेकर चल रही बहस को मैं समझ सकता हूं। जब मैं खेलूंगा तो पूरी ताकत से खेलूंगा और जब काम करूंगा तो उसमें भी खुद को झोंक दूंगा।

दीपक ने लोगों को सुझाव दिया है कि बेहतर होगा कि लोग अपनी रिद्म के हिसाब से काम करें। इसमें ही आपको सफलता मिलेगी। उनके मुताबिक इस तरह से काम करके इसी तरह से काम करके आपकी कमाई भी बढ़ेगी। बिना घड़ी देखे काम करने वालों की तरक्की होती है।

गौरतलब है कि इन दिनों हफ्ते में काम के घंटों को लेकर बहस चल रही है। हाल ही में लार्सन एंड ट्रूबो के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यम ने हफ्ते में 90 घंटे काम की बात कही थी। एक मीटिंग के दौरान कर्मचारियों ने उनसे वर्क-लाइफ बैलेंस को लेकर सवाल पूछे थे। इस पर एलएंडटी के चेयरमैन ने कहाकि उन्हें अफसोस है कि वह रविवार को काम नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि आप घर पर बैठकर अपनी पत्नी को कितनी देर देखेंगे और वह आपको कितनी देर देखेगी। इसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। लोग एलएंडटी चेयरमैन को खूब सुना रहे हैं। इससे पहले नारायण मूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे काम की बात कही थी। इसको लेकर वह भी खूब ट्रोल हुए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें