मोमोज खाने से गई महिला की जान, बेटियां अस्पताल में भर्ती; 15 लोग भी पड़े बीमार
- हैदराबाद में मोमोज खाने से एक महिला की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग बीमार पड़ गए हैं। पुलिस ने मोमोज बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
हैदराबाद में एक स्ट्रीट वेंडर से खरीदे गए मोमोज खाने के बाद एक महिला की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य लोग बीमार हो गए हैं। पुलिस के अनुसार, सभी पीड़ितों ने एक ही विक्रेता के बनाए मोमोज खाए थे, जिन्हें शहर के अलग-अलग इलाकों में बेचा गया था। मृतक महिला का नाम रेशमा बेगम है और उनकी दो बेटियों ने खैरताबाद इलाके में स्ट्रीट वेंडर से मोमोज खाए थे। इसके बाद उन्हें पेट दर्द, उल्टी, और डायरिया की शिकायत होने लगी। रविवार सुबह रेशमा बेगम की मौत हो गई, जबकि उनकी बेटियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। रेशमा बेगम एक सिंगल मदर थीं और उनके बाद उनकी बेटियां ही हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मोमोज खाने के एक घंटे बाद ही रेशमा को फूड पॉइजनिंग के लक्षण महसूस होने लगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने और अन्य पीड़ितों ने 'दिल्ली मोमोज' नामक स्टॉल से मोमोज खाए थे। इस स्टॉल को बिहार से आए छह व्यक्तियों ने करीब तीन महीने पहले सेटअप किया था। पुलिस ने फिलहाल इस स्टॉल से जुड़े सभी व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो रेशमा बेगम का शव को दफना दिया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुट गई है ताकि मौत का सही कारण पता लगाया जा सके। ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने बताया कि उनके फूड सेफ्टी अधिकारियों ने पुलिस की सहायता से उस स्ट्रीट वेंडर का पता लगाया। जांच में पता चला है कि मोमोज बेचने वालों के पास किसी भी प्रकार का लाइसेंस नहीं था।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने जांच के लिए मोमोज के नमूने राज्य के खाद्य प्रयोगशाला में भेजे हैं और वेंडर की सभी व्यापारिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर राम बाबू ने बताया कि पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई है और उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है।