Hindi Newsदेश न्यूज़Will any party decide what hearing the Supreme Court should hear Former CJI Chandrachud blunt reply to Sanjay Raut

कोई पार्टी तय करेगी कि सुप्रीम कोर्ट क्या सुनवाई करे? संजय राउत को पूर्व CJI चंद्रचूड़ की दो टूक; पढ़ें टॉप 5

  • पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ ने संजय राउत द्वारा लगाए आरोपों पर कहा कि कोई एक पार्टी यह नहीं तय कर सकती कि सुप्रीम कोर्ट को किस मामले की सुनवाई करनी चाहिए।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 06:48 PM
share Share
Follow Us on

क्या एक पार्टी बताएगी कि SC किस मामले को सुने, उद्धव सेना के आरोप पर चंद्रचूड़

देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने शिवसेना (यूबीटी) की ओर से लगाए गए आरोपों पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि कोई एक पार्टी यह नहीं तय कर सकती कि सुप्रीम कोर्ट को किस मामले की सुनवाई करनी चाहिए। दरअसल, शिवसेना नेता संजय राउत ने बीते दिनों चंद्रचूड़ की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने महाराष्ट्र में दल-बदल करने वाले नेताओं के मन से कानून का डर खत्म कर दिया था। राउत ने दावा किया कि अयोग्यता याचिकाओं पर निर्णय नहीं करके चंद्रचूड़ ने दलबदल के लिए दरवाजे और खिड़कियां खुली रखीं। यहां पढ़ें पूरी खबर

क्या है Fentanyl, जिसके चलते चीन पर आते ही स्ट्राइक चाहते हैं डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप अपने कार्यकाल के पहले ही दिन चीन, कनाडा और मेक्सिको पर ट्रेड स्ट्राइक करना चाहते हैं। डोनाल्ड ट्रंप इन तीनों देशों से होने वाले आयात पर टैक्स बढ़ाना चाहते हैं। यदि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने यह फैसला लिया तो चीन और कनाडा के लिए यह करारा झटका होगा। इसकी वजह यह है कि दोनों देशों के कुल निर्यात में अमेरिका की बड़ी हिस्सेदारी है। इस पर चीन ने जवाब भी दिया है और उसका कहना है कि इस तरह के टैरिफ वार में किसी की जीत नहीं होगी। यहां पढ़ें पूरी खबर

आरक्षण पर तेजस्वी ने उठाए सवाल, बिहार विधानसभा में तीखी तकरार, विपक्ष का वॉकआउट

बिहार विधानसभा में आरक्षण का मुद्दा उठा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर मोर्चा संभाला। आरक्षम को लेकर बहस इतनी तीखी हो गई कि विपक्ष के नेता इस मुद्दे पर सदन से वॉकआउट कर गए। बाहर पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि सब संगत का असर है। हम लोग उन्हें ठीक करते हों तो वापस वैसे ही हो जाते हैं। इस मुद्दे पर विधानसभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हम साथ में सरकार में थे तब हमने जातीय आधारित गणना कराई थी। यह जातीय आधारित गणना इसलिए कराई गई थी क्योंकि राज्य सरकार जनगणना नहीं करा सकती है। इसलिए हमने सर्वे कराया था। उस सर्वे के आधार पर हम लोगों ने आरक्षण की सीमा 65 फीसदी करने का काम किया था। इसमें पिछड़े, अति पिछड़े और दलित और आदिवासी समाज के लोग शामिल थे। इसके अलावा EWS 10 प्रतिशत को उसी तरह रखा गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

15 गेंद पर ठोका पचासा, क्या RCB ने खेला है इस ऑलराउंडर पर एकदम सही दांव?

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का मेगा ऑक्शन हो चुका है और दो दिन के इस मेगा ऑक्शन में 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने दिल खोलकर दुनिया भर से क्रिकेटरों की खरीददारी की। मेगा ऑक्शन के पहले दिन भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने कंजूसी दिखाई हो, लेकिन दूसरे दिन जमकर शॉपिंग की। इस शॉपिंग में आरसीबी ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टन को भी खरीदा। लिविंगस्टन को आरसीबी ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा और जिस दिन वह आरसीबी को बिके, उसी दिन उन्होंने यह भी साबित कर दिया कि उन पर लगाया गया दांव आरसीबी के लिए कितना खरा साबित हो सकता है। यहां पढ़ें पूरी खबर

पुष्पा 2 की यूएस में बंपर अडवांस बुकिंग, आरआरआर और जवान हो सकती हैं पीछे

इस साल की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 रिलीज होने में कुछ ही वक्त बचा है। मूवी के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स के चर्चे अभी से होने लगे हैं। फिल्म के यूएस प्री-सेल्स के डेटा आ चुके हैं। इन्हें देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि पुष्पा 2 इस साल की बंपर ओपनिंग बन सकती है। यूएस में फिल्म का आंकड़ा अभी से आरआरआर और जवान से बेहतर होता है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2, 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर

अगला लेखऐप पर पढ़ें