Hindi Newsदेश न्यूज़why november is warmer than average know imd update on winter

नवंबर में भी क्यों चलाने पड़ रहे पंखे, बेमौसम गर्मी की नासा ने बताई वजह; कब से आएगी सर्दी

  • भारत में अक्टूबर महीने में गर्मी होने और अब तक ठंड न आ पाने की वजह यह है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं है। इसके अलावा पूर्वी हवाओं का असर है, जिसके चलते बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि नवंबर का महीना हर साल के मुकाबले थोड़ा अधिक गर्म रहेगा।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 12 Nov 2024 02:29 PM
share Share

आज 12 नवंबर की तारीख है और दिवाली गुजरे दो सप्ताह होने को हैं। इसके बाद भी मौसम में गर्मी बनी हुई है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा, पंजाब, बिहार, राजस्थान समेत समूचे उत्तर भारत में ही तापमान औसत से अधिक है और बिना पंखा चलाए काम नहीं चल रहा है। आखिर इसकी वजह क्या है और कब से सर्दियों का आगमन होगा? इस अमेरिकी एजेंसी नासा ने जानकारी दी है कि इस साल का अक्टूबर महीना पूरे विश्व में ही औसतन 1.32 डिग्री अधिक गर्म रहा है। नासा का कहना है कि इस साल का अक्टूबर महीना 2023 के मुकाबले थोड़ा कम गर्म रहा है, लेकिन कुछ इलाकों में इसका उलट भी है। इसलिए मान सकते हैं कि दोनों साल एक जैसा ही मौसम रहा है।

भारत में अक्टूबर महीने में गर्मी होने और अब तक ठंड न आ पाने की वजह यह है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं है। इसके अलावा पूर्वी हवाओं का असर है, जिसके चलते बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि नवंबर का महीना हर साल के मुकाबले थोड़ा अधिक गर्म रहेगा, जबकि अल-नीना के सक्रिय होने के बाद भीषण सर्दी भी हो सकती है। एक्पर्ट्स का कहना है कि नॉर्थ इंडिया में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा बना हुआ है। वास्तव में सर्दियों की शुरुआत दिसंबर मध्य से ही हो सकेगी।

मौसम की स्थिति यह है कि न्यूनतम तापमान तो अधिक है ही, अधिकतम टेम्परेचर भी 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा हुआ है। यूपी, बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर या पंजाब ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जैसे पहाड़ी इलाकों में भी तापमान हर साल की तुलना में अधिक है। दिल्ली-एनसीआर में तो तेज हवा और सर्द मौसम की खास जरूरत है। ऐसा इसलिए क्योंकि हवा में ठहराव के चलते यहां वायु प्रदूषण अपने चरम पर है और गर्मी भी बनी हुई है। ऐसी स्थिति लोगों को बीमार करने वाली है।

दिल्ली-एनसीआर में अब भी न्यूनतम तापमान 14 से 19 डिग्री सेल्सियस है, जबकि अधिकतम 30 से 32 डिग्री सेल्सियस है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ला-नीना के सक्रिय होने तक ऐसी ही गर्मी बनी रहेगी। संभावना है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक शायद मौसम में गर्मी बनी रहेगी। मौसम विभाग का कहना है कि इस साल सर्दी अच्छी-खासी होगी। खासतौर पर उत्तर पश्चिम और सेंट्रल इलाकों में अच्छी सर्दी होगी क्योंकि ला-नीना सक्रिय होगा। लेकिन इसके ऐक्टिव होने तक मौसम में गर्मी रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें