Hindi Newsदेश न्यूज़why did the govt increase the income tax exemption from Rs 7 to Rs 12 lakh Finance Minister Sitharaman

आखिर क्यों सरकार ने 7 से बढ़ाकर 12 लाख किया टैक्स पर छूट का दायरा? वित्तमंत्री सीतारमण ने दिया जवाब

  • Finance Minister Sitharaman: आम बजट में 12 लाख तक की इनकम वालों पर टैक्स छूट को लेकर वित्तमंत्री सीतारमण ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का मानना है कि 1 लाख महीना कमाने वाले व्यक्ति पर इनकम टैक्स नहीं लगना चाहिए।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
आखिर क्यों सरकार ने 7 से बढ़ाकर 12 लाख किया टैक्स पर छूट का दायरा? वित्तमंत्री सीतारमण ने दिया जवाब

1 फरवरी को संसद पटल पर रखे गए आम बजट ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। केंद्र सरकार ने मिडिल क्लास को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख तक की आय वाले लोगों को इनकम टैक्स से छूट देने का फैसला लिया। अभी तक यह छूट केवल 7 लाख की कमाई करने वाले लोगों तक सीमित थी। इस फैसले पर वित्तमंत्री सीतारमण ने कहा कि सरकार प्रतिमाह एक लाख रुपए कमाने वाले लोगों पर टैक्स का बोझ कम करना चाहती थी। इसीलिए हमने इनकम टैक्स की छूट को 7 लाख से बढ़ाकर 12 लाख रुपए तय किया है।

आम बजट के बाद मीडिया से बात करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार लगातार सभी इनकम लेवल वाले टैक्सपेयर्स को राहत देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 12 लाख तक की इनकम वालों को टैक्स से छूट देने के पीछ सबसे बड़ा कारण यह है कि सरकार का मानना है कि 1 लाख रुपये महीना कमाने वालों पर इनकम टैक्स नहीं लगना चाहिए। हमारी सरकार इस पर लगातार काम कर रही है।

वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य टैक्स पेयर्स द्वारा की गई बचत के पैसों को बचत या निवेश के माध्यम से वापस लाने पर है। हमने तय किया है कि कुछ लोगों को केवल स्लैब दर में कटौती के अलावा अतिरिक्त लाभ भी मिलना चाहिए। इस फैसले के बाद हमें उम्मीद है कि करदाताओं द्वारा बचाया गया पैसा उपभोग, बचत और निवेश के माध्यम से वापस अर्थव्यवस्था में आएगा।

ये भी पढ़ें:PM मोदी का था पूरा साथ, लेकिन इन्हें मनाने में लगा समय; टैक्स कटौती पर सीतारमण
ये भी पढ़ें:समुद्रयान के लिए सीतारमण ने खोला खजाना, इस ऐतिहासिक मिशन की कब आएगी खुशखबरी

वित्तमंत्री ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य करदाताओं को आर्थिक रूप से और मजबूत बनाने पर है। हम स्लैब दरों में कटौती के अलावा भी अन्य लाभ देने की योजना पर काम कर रहे हैं। वित्तमंत्री ने कहा कि अगर आज की तुलना में आप 2014 की कांग्रेस सरकार के फैसलों को देखेंगे तो आपको कहानी खुद ही समझ आ जाएगी। हमारी सरकार का उद्देश्य लोगों के हाथ में पैसा देने की रही है। कांग्रेस सरकार के दौरान 8 लाख कमाने वाले को 1 लाख से अधिक टैक्स देना होता था। वहीं 12 लाख कमाने वाले को करीब 2 लाख रुपए टैक्स में देना होता था, जो कि अब शून्य है। इसका मतलब हुआ कि अब उनके पास 2 लाख रुपए की बचत है।

सीतारमण ने कहा कि सरकार सभी स्तरों पर दरों को कम कर रही है। इसका मतलब है कि 24 लाख कमाने वाले किसी व्यक्ति को 2014 में 5.6 लाख रुपये टैक्स के रूप में देना पड़ता था, अब उसे केवल 3 लाख रुपए टैक्स देना होगा। ऐसे उसके हाथ में भी 2.6 लाख रुपये बचेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें