Hindi Newsदेश न्यूज़Who sent the money in tempo Rahul taunt on Vinod Tawde viral video BJP calling it baseless

टेम्पो में किसने भेजा पैसा; विनोद तावड़े के वायरल वीडियो पर राहुल का तंज, BJP बता रही निराधार

  • राहुल गांधी ने विनोद तावड़े से जुड़े एक वायरल वीडियो का हवाला देते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया और प्रश्न किया कि ये पांच करोड़ रुपये किसके ‘सेफ’ से निकला है तथा जनता का पैसा लूटकर किसने टेम्पो में भेजा है।

Himanshu Tiwari भाषाTue, 19 Nov 2024 06:25 PM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान विधानसभा सीट नालासोपारा में भाजपा और बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) के बीच विवाद ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। बीवीए के नेता हितेंद्र ठाकुर और उनके बेटे क्षितिज ठाकुर ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर आरोप लगाया है कि वे होटल विवांता में 5 करोड़ रुपये लेकर आए थे, जिन्हें भाजपा उम्मीदवारों के बीच वितरित किया जाना था। बीवीए कार्यकर्ताओं ने तावड़े को होटल में रोक लिया और उनकी गतिविधियों का वीडियो बनाया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने विनोद तावड़े से जुड़े एक वायरल वीडियो का हवाला देते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया और प्रश्न किया कि ये पांच करोड़ रुपये किसके ‘सेफ’ से निकला है तथा जनता का पैसा लूटकर किसने टेम्पो में भेजा है।

पूरे मामले में क्या बोली भाजपा

बहुजन विकास आघाडी के नेता हितेंद्र ठाकुर ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर मंगलवार को आरोप लगाया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद तावडे ने पालघर जिले के एक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को पैसे बांटे हैं। भाजपा ने हालांकि, आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ठाकुर का दावा प्रचार का हथकंडा मात्र है तथा महा विकास आघाडी (एमवीए) हार को भांपकर ये आरोप लगा रहा है। तावडे और बीवीए नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के बीच टकराव का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

ये भी पढ़ें:EC या पुलिस, जिससे मन हो करवा लें जांच, पैसे बांटने के आरोपों पर बोले तावड़े

राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर तावड़े से संबंधित वीडियो को लेकर पोस्ट किया, ‘‘मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके ‘सेफ’ से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने टेम्पो में भेजा?’’ उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ वाले हालिया बयान की ओर इशारा करते हुए यह तंज कसा। कांग्रेस प्रवक्ता और सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया मंचों पर वायरल एक वीडियो का हवाला देते हुए यह भी कहा कि मतदान से एक दिन पहले प्रकाश में आए इस गंभीर विषय पर निर्वाचन आयोग मूकदर्शक बने नहीं रह सकता।

कांग्रेस का करारा हमला

सुप्रिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े खुलेआम पैसे बांटने एक होटल में पहुंचे थे। उनके पास से पांच करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं। इसके साथ ही उनके पास एक डायरी मिली है, जिसमें 15 करोड़ रुपये का लेखा-जोखा है।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘ये पैसा चुनाव के महज कुछ घंटे पहले क्यों बांटा जा रहा है? नियम कहता है कि चुनाव प्रचार थम जाने के बाद कोई भी किसी दूसरे चुनावी इलाके में नहीं रह सकता, ऐसे में विनोद तावड़े विरार इलाके में क्या कर रहे थे?’’ उन्होंने कहा कि यह महाराष्ट्र के स्वाभिमान का अपमान हो रहा है।

सुप्रिया ने एक अन्य मामले का उल्लेख करते हुए दावा किया कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने महाराष्ट्र में विभिन्न परियोजनाओं से जुड़े खर्च का सच राज्य की जनता से छिपाया है। उन्होंने दावा किया, ‘‘9 अक्टूबर, 2023 को कैग मुख्यालय दिल्ली ने आदेश दिया कि महाराष्ट्र में निष्पादन ऑडिट (पीए), राज्य विशिष्ट अनुपालन ऑडिट (एसएससीए) और विषयगत ऑडिट (टीए) रोक दिए जाए। इस आदेश में ये भी कहा गया कि ऑडिट करने वाले फील्ड ऑफिसर अन्य तरह के ऑडिट में लगा दिए जाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कैग पर केंद्र और राज्य सरकारों के सारे खर्चे और आमदनी को ऑडिट करने की जिम्मेदारी है। लेकिन इस संस्था ने महाराष्ट्र की जनता से सच छिपाया है।’’

सुप्रिया ने आरोप लगाया कि कैग ने महाराष्ट्र की जनता से यह अधिकार छीन लिया कि वो जान सके उनका पैसा किन परियोजनाओं में खर्च हुआ, कहां और कैसे खर्च हुआ, कहां कितनी धांधली हुई, किसने कितने घोटाले किए और किन परियोजनाओं में हेराफेरी हुई। उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र की जनता को ये सब जानने का हक था, लेकिन कैग ने सच पर पर्दा डाल दिया। ये संस्था अब सरकार के इशारों पर काम कर रही है।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें