खुशी के पल में सबसे पहले किसे फोन करते हैं पीएम मोदी? प्रधानमंत्री ने दिया जवाब
Pm modi podcast with nikhil kamath: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब वह सबसे ज्यादा खुश होते हैं तो सबसे पहला फोन अपनी मां को ही करते थे। लेकिन उनके जाने के बाद कभी ऐसी फीलिंग नहीं आई। उन्होंने कहा कि लाल चौक पर तिरंगा फहराने के बाद मैंने अपनी मां को फोन किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में अपने जीवन से जुड़े कई अनछुए पहलुओं से लोगों का परिचय कराया। पीएम ने कहा कि अपने बहुत खुश होने वाले क्षण में वह अपनी मां को ही फोन करते थे। उन्होंने कहा कि मां के बाद उन्हें ऐसी फीलिंग कभी नहीं आई की किसी को फोन करना चाहिए।
निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में पीएम मोदी से पूछा गया कि अपने जीवन के सबसे खुशी वाले लम्हें में वह किसे फोन करते हैं या किसे फोन करना पसंद करेंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए पीएम ने कहा कि मैं अपनी मां को ही फोन करना पसंद करूंगा। लेकिन उनके जाने के बाद अब ऐसा कुछ नहीं है।
पीएम ने ऐसे मौके पर फोन करने से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि जब हम जम्मू-कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने के लिए जा रहे थे। तब पूरे देश में चिंता का माहौल था। पंजाब के पगवारा में हमारे ऊपर हमला भी हुआ, जिसमें 5 से 6 लोग मारे गए। हालांकि हमने अपनी यात्रा जारी रखी। पूरा देश चिंता में था कि पता नहीं वहां पर क्या होगा। खैर हमने वहां पर अपना तिरंगा फहरा ही दिया। उसके बाद जब हम वापस जम्मू आए तो वहां से मैंने अपना पहला फोन अपनी मां को ही किया था।
पीएम ने कहा कि वह एक खुशी का मौका था और साथ ही मुझे लग रहा था कि मेरी मां को चिंता हो रही होगी। तब मैंने उनको फोन किया। आज जब वो नहीं है तब मुझे उस फोन कॉल की अहमियत का पता चलता है। उस घटना के बाद मुझे कभी ऐसा कुछ फील नहीं हुआ कि किसी को फोन करूं।
पहले पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने अपने बचपन से लेकर अभी तक के लगभग सारे पहलुओं को छुआ। पीएम मोदी ने ग्लोबल पॉलिटिक्स, घरेलु राजनीति, बीजेपी और उनके बाद देश का भविष्य क्या होगा इसके बारे में खुलकर बात की। इसी दौरान गोधरा दंगों को लेकर बात करते हुए पीएम ने कहा कि वहां ट्रेन में जब मैं पहुंचा तो बहुत दुख हुआ था मैं भी इंसान ही हूं कोई भगवान नहीं कि मुझे फर्क नहीं पड़ेगा। यही नहीं पीएम ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ वायरल होती अपनी तस्वीरों को लेकर कहा कि वह इन फालतू बातों पर ध्यान नहीं देते।