Hindi Newsदेश न्यूज़Violence broke in Maharashtra Parbhani after Constitution replica damaged and Ambedkar statue vandalized

महाराष्ट्र के परभणी में भारी बवाल, अंबेडकर प्रतिमा और संविधान के अपमान पर आगजनी-तोड़फोड़

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद के बीच भीड़ ने आगजनी की है और कई जगहों पर तोड़-फोड़ की है। पुलिस ने उपद्रवियों को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, छत्रपति संभाजीनगरWed, 11 Dec 2024 04:04 PM
share Share
Follow Us on

महाराष्ट्र के परभणी शहर में जिलाधीश कार्यालय के सामने संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की मूर्ति और वहां रखी भारतीय संविधान की प्रतिकृति को कथित तौर पर क्षतिग्रस्त करने पर भारी बवाल मचा हुआ है। इस घटना के खिलाफ बुधवार को लगातार दूसरे दिन हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद के बीच भीड़ ने आगजनी की है और कई जगहों पर तोड़-फोड़ की है। पुलिस ने उपद्रवियों को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं।

दरअसल, परभणी रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बी आर अंबेडकर की प्रतिमा के सामने स्थापित संविधान की पत्थर की प्रतिकृति मंगलवार की शाम क्षतिग्रस्त पाई गई, जिसके बाद देर शाम से ही अंबेडकर के अनुयायियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने घटना के संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, लेकिन बुधवार सुबह विरोध प्रदर्शन फिर से शुरू हो गया। पुलिस के मुताबिक संविधान और अंबेडकर की प्रतिमा के अपमान की सूचना फैलने के बाद लगभग 200 लोगों की भीड़ प्रतिमा के पास जमा हो गई और नारेबाजी करने लगी। पुलिस ने बताया कि भीड़ ने कथित तौर पर पत्थरबाजी भी की और नारे लगाए।

कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक यशवंत काले ने बताया, ‘‘आज अपराह्न करीब एक बजे प्रदर्शनकारियों ने एक दुकान के बाहर पाइपों में आग लगा दी। भीड़ के हिंसक होने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और उन्हें तितर-बितर कर दिया।’’ प्रदर्शनकारी पुलिस से मंगलवार की तोड़फोड़ की घटना के सूत्रधारों का पता लगाने की मांग कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के वासमत इलाके में भी बंद का असर देखा गया।

ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र में अब ऑपरेशन लोटस की तैयारी में BJP, पवार की पार्टी के वजूद पर संकट
ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र में मंत्री पद को लेकर बनी सहमति; 22 सीटें और ये मंत्रालय भाजपा के हाथ
ये भी पढ़ें:VVPAT और EVM के आंकड़ों में कोई गड़बड़ी नहीं, EC ने खारिज किए विपक्ष के दावे
ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र की जीत में हिंदुत्व की अहम भूमिका; फडणवीस ने खोले भाजपा की जीत के राज

इस बीच, बीआर अंबेडकर को पोते और वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता प्रकाश अंबेडकर भी इस विवाद में कूद पड़े। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अपनी प्रतिक्रिया में प्रकाश अंबेडकर ने कहा, परभणी में जातिवादी मराठा उपद्रवियों की तरफ से बाबा साहेब की प्रतिमा के साथ भारतीय संविधान की तोड़फोड़ बेहद शर्मनाक है। यह पहली बार नहीं है कि बाबा साहब की मूर्ति या दलित अस्मिता के प्रतीक के साथ इस तरह की बर्बरता हुई है।

उन्होंने आगे लिखा है, “VBA परभणी जिले के कार्यकर्ता सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंचे और उनके विरोध प्रदर्शन के कारण पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और एक उपद्रवी को गिरफ्तार किया। मैं सभी से कानून और व्यवस्था बनाए रखने का अनुरोध करता हूं। अगर अगले 24 घंटों के भीतर सभी उपद्रवियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो परिणाम भुगतने होंगे!!! जय भीम।”

अगला लेखऐप पर पढ़ें