महाराष्ट्र में मंत्री पदों को लेकर बनी सहमति; 22 सीटों के साथ कौन-कौन से मंत्रालय भाजपा के हाथ?
- महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण के बाद से सबकी निगाहें मंत्रिमंडल विस्तार पर टिकी हुई हैं। खबरों के मुताबिक पावर शेयरिंग के फॉर्मूले पर सहमति बन गई है और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बुधवार को पार्टी आलाकमान से मुलाकात करेंगे।
महाराष्ट्र में महायुति सरकार का गठन हो गया है और देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। हालांकि मंत्री पदों को लेकर अब तक सस्पेंस बना हुआ था। हालांकि अब महायुति के तीनों दलों के बीच पावर शेयरिंग पर सहमति बन गई है। खबरों के मुताबिक चुनाव में सबसे ज्यादा मुनाफे वाली पार्टी बनकर उभरी भारतीय जनता पार्टी अपने पास मंत्रिमंडल के 22 सीट रखेगी। वहीं 11 सीटें एकनाथ शिंदे की सेना और 10 सीटें एनसीपी अजित पवार के खाते में जाएंगी। इसके अलावा चार महत्वपूर्ण विभागों में से गृह और राजस्व मंत्रालय भाजपा अपने पास रखेगी। वहीं शहरी विकास विभाग एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना और वित्त विभाग अजित पवार की एनसीपी को मिलने की उम्मीद है।
सूत्रों की माने तो मंत्रिमंडल का विस्तार 14 दिसंबर को हो सकता है। वहीं 16 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने की संभावना है। इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भाजपा आलाकमान से औपचारिक मंजूरी लेने के लिए बुधवार को दिल्ली जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार के बीच हुई बैठक में मंत्री पदों की संख्या और विभागों पर फाइनल मुहर लगा दिया गया है।
एक बीजेपी नेता ने कहा, “ गृह और राजस्व के अलावा, भाजपा के पास आवास और जल संसाधन विभाग रहने की उम्मीद है। कृषि पर भाजपा और एनसीपी के बीच चर्चा चल रही है। शिवसेना को आबकारी और लोक निर्माण विभाग मिलेगा।" एक अन्य बीजेपी नेता ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार 14 दिसंबर को हो सकता है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह पूर्ण विस्तार होगा। उन्होंने कहा, "पहले विस्तार में 12 या 15 मंत्री शपथ ले सकते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, "शिवसेना में शामिल किए जाने वाले नामों को लेकर खींचतान जारी है। बीजेपी से बात चीत के बाद पार्टी के लिए पिछले मंत्रिमंडल के दागी मंत्रियों को हटाना मुश्किल हो रहा है। वहीं पीडब्ल्यूडी, कृषि जैसे कुछ विभाग हैं जिन पर कम से कम दो पार्टियों का दावा है।” वहीं एक एनसीपी नेता के बताया, "असली खींचतान बीजेपी और शिवसेना के बीच है। हमारी पार्टी सीटों पर सहमत हो गई है प्रस्ताव और शामिल किए जाने वाले नामों को भी अंतिम रूप दे दिया गया है।''