अमेरिका ने इजरायल का नाम लेकर ईरान को धमकी क्यों दी, टॉप 5 खबरें
- इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने ईरान को चेतावनी दी है कि अगर उसने इजरायल पर फिर से हमला किया तो इस बार वो भी जानता कि इजरायल क्या करेगा? शाम की टॉप 5 खबरें…
इजरायल और ईरान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। ईरान की इजरायल पर फिर हमले की धमकी के बाद अमेरिका ने ईरान को चेताया है कि अगर उसने इस बार फिर इजरायल पर हमला किया तो वो भी इजरायल को नहीं रोक पाएगा। उधर, ऋषभ पंत के विवादित आउट होने के बाद टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार पर रोहित शर्मा का बयान आया है। शाम की टॉप 5 खबरें।
अमेरिका ने ईरान को क्यों धमकाया
इजरायल और ईरान के बीच चल रहे तनाव में अब अमेरिका की भी एंट्री हो गई है। उसने ईरान को दो टूक शब्दों में चेताया है कि अगर उसने इजरायल पर एक बार फिर हमला किया तो इस बार वो भी इजरायल को नहीं रोक पाएगा। ईरान ने धमकी दी है कि वो अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले इजरायल पर बड़ा हमला करेगा। पूरी खबर पढ़ें।
जम्मू-कश्मीर में एक और आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को आतंकी हमला हुआ है। यहां लगने वाली संडे मार्केट में ग्रेनेड फेंका गया, जिसमें 12 लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आतंकी हमले की निंदा की है। पूरी खबर पढ़ें।
कौन हैं सुनील शर्मा, जम्मू-कश्मीर में भाजपा के पहले नेता प्रतिपक्ष
जम्मू-कश्मीर विधासनभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई और उमर अब्दुल्ला ने सीएम पद संभाल लिया है। यहां दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में भाजपा उभरी है। भाजपा को रिकॉर्ड 29 सीटों पर जीत मिली। जम्मू-कश्मीर के इतिहास में यह पहली बार होगा, जब नेता प्रतिपक्ष पर भाजपा को कमान मिलेगी। रविवार को पूर्व मंत्री सुनील शर्मा को सर्वसम्मति से भाजपा ने अपने विधायक दल का नेता चुन लिया है। पूरी खबर पढ़ें।
ऋषभ पंत के विवादित विकेट पर छलका कप्तान रोहित का दर्द
ऋषभ पंत इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट में विवादित तरीके से आउट हुए। पंत के आउट होने के बाद मैच भारत के हाथों से फिसल गया। कप्तान रोहित शर्मा ने पंत के विकेट पर प्रतिक्रिया दी है। पूरी खबर पढ़ें।
शाहरुख की डंकी के लिए तापसी को मिले थे कम पैसे
तापसी पन्नू शाहरुख खान की फिल्म डंकी में नजर आई थीं। अब तापसी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उस फिल्म के लिए तापसी को बहुत पैसे नहीं मिले थे। उन्होंने इंटरव्यू में कम पैसे मिलने की वजह भी बताई थी। पूरी खबर पढ़ें।