Hindi Newsदेश न्यूज़US Deportation Plane brings 119 Indians evacuated from America lands in Amritsar Airport

अमेरिका से निकाले गए 119 भारतीयों को लेकर आया विमान, अमृतसर एयरपोर्ट पर हुई लैंडिंग

  • Indian Deportation : अमेरिका से निर्वासित किए गए 119 भारतीयों को लेकर अमेरिकी विमान C-17 अमृतसर एयरपोर्ट पर शनिवार रात 11:40 को लैंड कर चुका है। इन 119 लोगों में से 100 लोग पंजाब और हरियाणा के रहने वाले हैं।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तान, अमृतसरSun, 16 Feb 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
अमेरिका से निकाले गए 119 भारतीयों को लेकर आया विमान, अमृतसर एयरपोर्ट पर हुई लैंडिंग

अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे 119 भारतीयों को लेकर अमेरिकी विमानC-17 ग्लोब मास्टर अमृतसर एयरपोर्ट पर शनिवार रात 11:40 पर लैंड कर चुका है। अमृतसर एयरपोर्ट के बाहर निर्वासित होकर आ रहे परिजनों को लेने के लिए उनके परिवार के लोग भी पहुंच चुके हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ लेने के बाद यह दूसरी बार है जब 100 से ज्यादा भारतीयों को संयुक्त राज्य अमेरिका से निर्वासित किया गया हो। निर्वासित किए गए इन 119 लोगों में से 100 लोग पंजाब और हरियाणा से हैं। इनमें पंजाब के 67, हरियाणा के 33, गुजरात के आठ, उत्तर प्रदेश के तीन, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान के दो-दो तथा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर का एक-एक नागरिक है।

एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अवैध प्रवासियों के इस दूसरे समूह में चार महिलाएं और दो नाबालिग शामिल हैं, जिनमें एक 6 साल की बच्ची भी है। इनमें से ज्यादातर निर्वासित लोगों की उम्र 18 से 30 साल के बीच है। इसी बीच खबर है कि रविवार को निर्वासित भारतीयों को लेकर तीसरा विमान भारत पहुंचेगा। सूत्रों के मुताबिक इस विमान में 157 भारतीय सवार होंगे।

इससे पहले ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के कुछ ही दिनों बाद यानि 5 फरवरी को अमेरिका का एक सैन्य विमान 104 अवैध अप्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा था। इन 104 लोगों में से कई राज्यों के लोग शामिल थे। इन लोगों को हाथों में हथकड़ी और पेरों में बेडियां डालकर लाया गया था, जिसकी संसद से लेकर सड़क तक काफी आलोचना हुई थी। एयरपोर्ट पर इन लोगों के रिकॉर्ड्स को चेक करके इन्हें अपने-अपने घरों की तरफ रवाना कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें:अमृतसर को डिपोर्टेशन सेंटर न बनाएं, तेल भरवाकर आगे ले जाते; भड़के CM मान
ये भी पढ़ें:डिपोर्टेशन में हथकड़ी और बेड़ियां सामान्य हैः विदेश मंत्री

पीएम मोदी और विदेश मंत्री ने दिया था जवाब

विपक्ष की आलोचना के बीच विदेशमंत्री जयशंकर ने इस मामले में जवाब देते हुए कहा था कि हम अमेरिका अधिकारियों से इस मामले में बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा अवैध प्रवासियों को निर्वासित करने का यह काम कोई नया नहीं है यह सालों से चला आ रहा है। अमेरिका के दौरे पर गए पीएम मोदी ने भी इस मामले में अपना रुख साफ किया था। उन्होंने कहा कि अगर कोई वैरिफाइड भारतीय अमेरिका में बिना दस्तावेजों के रह रहा है तो भारत उसे लेने के लिए तैयार है।

विमान के अमृतसर में लैंड करने पर सीएम मान ने जताई थी आपत्ति

अमेरिका से निर्वासितों को लेकर आ रहे दूसरे विमान को भी अमृतसर में लैंड करवाने की अनुमति देने को लेकर पंजाब सीएम मान ने आपत्ति दर्ज की है। मान ने कहा कि अमेरिका से आने वाले विमानों को बार-बार पंजाब में उतरवाकर केंद्र सरकार राज्य को बदनाम करने की साजिश कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें