Hindi Newsदेश न्यूज़up punjab kerala assembly by election voting dates changed

UP, पंजाब से केरल तक किन 14 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की बदली तारीख, पूरी लिस्ट

  • चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों समेत कई राज्यों की 14 सीटों पर उपचुनाव की तारीख बदल दी है। अब तक इन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना था, लेकिन अब वोटिंग 20 तारीख को कराई जाएगी। नतीजे 23 नवंबर को ही आएंगे। इसी दिन महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के रिजल्ट भी आने वाले हैं।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 4 Nov 2024 03:28 PM
share Share

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों समेत कई राज्यों की 14 सीटों पर उपचुनाव की तारीख बदल दी है। अब तक इन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना था, लेकिन अब वोटिंग 20 तारीख को कराई जाएगी। यूपी में भाजपा, आरएलडी और बसपा ने मांग की थी कि कार्तिक पूर्णिमा के पहले से ही मेला लगता है और लोग बड़ी संख्या में गंगा स्नान के लिए जाते हैं। ऐसे में कार्तिक पूर्णिमा बीतने के बाद ही मतदान कराया जाए। 15 नवंबर को 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा और गुरुनानक देवजी का प्रकाश पर्व है। इसके चलते पंजाब में भी ऐसी ही मांग की गई थी।

वहीं, केरल 13 से 15 नवंबर तक कलपाथि रास्थोलसेवम मनाया जाएगा। इससे वोटिंग पर असर पड़ता। अब चुनाव आयोग ने इन दलों की मांग को स्वीकार करते हुए 20 नवंबर को ही मतदान का फैसला लिया है। नतीजे 23 नवंबर को ही आएंगे। इसी दिन महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के रिजल्ट भी आने वाले हैं। इसके अलावा कई अन्य सीटों पर पहले ही 20 नवंबर को ही आयोग ने उपचुनाव कराने का फैसला लिया था। ऐसे में वहां तारीख बदलने की जरूरत ही नहीं है। बता दें कि झारखंड में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होनी है, जबकि महाराष्ट्र में एक ही राउंड में 20 नवंबर को मतदान होना है।

क्रमांकसीटों के नामराज्य
1.मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, करहल, खैर, शीशमऊ, फूलपुर, कटेहरी, मझवांउत्तर प्रदेश
2. डेरा बाबा नानक, छब्बेवाल, गिद्दरबाहा, बरनालापंजाब
3. पलक्कड़केरल

बता दें कि दो राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ ही देश की 49 विधानसभा और लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इनमें से जिन सीटों पर नजर है, उनमें से एक वायनाड लोकसभा भी है। यहां से प्रियंका गांधी चुनाव में उतर रही हैं। वह पहली बार लोकसभा इलेक्शन लड़ रही हैं। वहीं असम की भी 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। यूपी में तो सीएम योगी ने खुद ही मोर्चा संभाल रखा है और 9 सीटों पर कैंपेन में जुटे हैं। हालांकि अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर फिलहाल वोटिंग नहीं हो रही है। इसकी वजह कोर्ट में चल रहा एक मुकदमा है

अगला लेखऐप पर पढ़ें