Hindi Newsदेश न्यूज़UAE special gift for indians Expands Visa On Arrival Facility For Indians From 6 More Countries

UAE का भारतीयों को अनोखा तोहफा, इस कदम से अब यात्रा होगी और आसान

  • यूएई ने भारतीयों को अनोखा तोहफा दिया है। इस मुस्लिम देश ने भारतीय नागरिकों के लिए वीजा-ऑन-अराइवल सुविधा का विस्तार किया है। इस योजना से भारतीयों को जबरदस्त फायदा हो सकता है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on
UAE का भारतीयों को अनोखा तोहफा, इस कदम से अब यात्रा होगी और आसान

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भारतीय नागरिकों के लिए वीजा-ऑन-अराइवल (Visa-on-Arrival) सुविधा का विस्तार कर दिया है। अब भारतीय यात्रियों को यह सुविधा छह और देशों के वैध वीज़ा, निवास परमिट या ग्रीन कार्ड होने पर भी मिलेगी। इस फैसले से अधिक भारतीय पासपोर्ट धारकों को यूएई में आसानी से प्रवेश मिलने का रास्ता साफ हुआ है।

यूएई के नए आदेश के अनुसार, सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा के वैध वीज़ा, निवास परमिट या ग्रीन कार्ड रखने वाले भारतीय नागरिक अब यूएई में वीज़ा-ऑन-अराइवल सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इससे पहले, यूएई में यह सुविधा केवल उन भारतीय नागरिकों को उपलब्ध थी, जिनके पास अमेरिका, यूरोपीय संघ (EU) के सदस्य देशों या यूनाइटेड किंगडम (UK) का वैध वीज़ा या निवास परमिट था।

वीजा-ऑन-अराइवल के लिए पात्रता

यूएई में वीजा-ऑन-अराइवल सुविधा का लाभ उठाने के लिए भारतीय नागरिकों को कुछ शर्तें पूरी करनी अनिवार्य होंगी। जिसमें सामान्य पासपोर्ट होना चाहिए, जिसकी वैधता आगमन की तारीख से कम से कम 6 महीने की हो। सूचीबद्ध देशों में से किसी एक का वैध वीज़ा, निवास परमिट या ग्रीन कार्ड होना अनिवार्य है। यूएई पहुंचने पर वीजा शुल्क (Visa Fee) का भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़ें:UAE रवाना हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर; गाजा के हालात सहित इन मुद्दों पर होगी बात
ये भी पढ़ें:महाकुंभ एक अद्भुत आयोजन, UAE की मुस्लिम महिला ने की योगी सरकार की तारीफ

वीजा फीस और कैटेगरी

यूएई ने भारतीय यात्रियों के लिए तीन प्रकार के वीज़ा विकल्प पेश किए हैं, जिनके लिए इस तरहग से नाममात्र शुल्क लिया जाएगा। 4-दिन के वीज़ा के लिए Dh100 (लगभग ₹2,270), 14-दिन के वीज़ा के लिए Dh250 (लगभग ₹5,670) और 60-दिन के वीज़ा के लिए Dh250 (लगभग ₹5,670)

इस पहल का उद्देश्य

यूएई की आइडेंटिटी, सिटिजनशिप, कस्टम्स और पोर्ट सिक्योरिटी (ICP) के महानिदेशक मेजर जनरल सुहैल सईद अल खैली के अनुसार, यह कदम अबू धाबी और नई दिल्ली के बीच दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य भारतीय यात्रियों के लिए यात्रा प्रक्रिया को आसान बनाना और उनके परिवारों को यूएई में जीवन, निवास और रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना है।

यूएई का यह कदम भारतीय नागरिकों को अपने विश्वस्तरीय पर्यटन, आर्थिक परिदृश्य और व्यापारिक वातावरण का अनुभव करने का अवसर देगा। यह पहल वैश्विक प्रतिभाओं और उद्यमियों को आकर्षित करने में भी मदद करेगी, जिससे यूएई एक प्रमुख वित्तीय, पर्यटन और आर्थिक केंद्र के रूप में अपनी स्थिति और मजबूत करेगा।

भारतीय को जबरदस्त फायदा

इस सुविधा से वीज़ा आवेदन प्रक्रिया से छूट मिलने के कारण यात्रा करना आसान होगा। कमर्शियल यात्राओं और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। परिवारों और प्रवासी भारतीयों के लिए यूएई में रोजगार और निवास के नए अवसर खुलेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें