Hindi Newsविदेश न्यूज़EAM Jaishankar to visit UAE will participate in Raisina Middle East conclave

UAE रवाना हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर; गाजा के हालात पर होगी बात, रायसीना कॉन्क्लेव में भी लेंगे हिस्सा

  • भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर तीन दिनों के दौरे पर यूएई रवाना हो गए हैं। इस दौरान वह रायसीना मिडिल ईस्ट कॉनक्लेव में हिस्सा लेंगे। साथ ही भारत की ओर से संयुक्त अरब अमीरात के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 27 Jan 2025 01:48 PM
share Share
Follow Us on
UAE रवाना हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर; गाजा के हालात पर होगी बात, रायसीना कॉन्क्लेव में भी लेंगे हिस्सा

विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर यूएई रवाना हो गए हैं। इस दौरे पर वह भारत यूएई द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने के साथ-साथ रायसीना मिडिल ईस्ट सम्मेलन में भाग लेंगे। गौरतलब है कि यूएई भारत के मुख्य रणनीतिक साझेदारों में से एक है और यहां तीस लाख से अधिक भारतीय नागरिक रहते हैं, जो यूएई में रहने वाली सबसे बड़ी प्रवासी आबादी भी है। दोनों देश I2U2 समूह का भी हिस्सा हैं जिसमें इजरायल और अमेरिका भी शामिल हैं।

सोमवार को जयशंकर की यात्रा की घोषणा करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह इस दौरे पर विदेश मंत्री यूएई के टॉप नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए रास्ते तलाशेंगे। इस दौरान विदेश मंत्री मिडिल ईस्ट कॉनक्लेव में भी हिस्सा लेंगे। इस कॉनक्लेव का आयोजन 28-29 जनवरी को विदेश मंत्रालय, यूएई के विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा अबू धाबी में कराया जा रहा है। मंत्रालय ने कहा है कि एस जयशंकर रायसीना मिडिल ईस्ट के उद्घाटन सत्र को संशोधित करेंगे। जयशंकर की यात्रा के दौरान दोनों पक्षों द्वारा इजराइल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौते के लागू होने के बाद गाजा में मौजूदा स्थिति की समीक्षा करने की भी उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया तनाव कम करने का मंत्र, बोले- रिलेशनशिप को..
ये भी पढ़ें:ट्रंप के शपथग्रहण में क्यों मिली पहली पंक्ति में जगह, जयशंकर ने खुद बताया
ये भी पढ़ें:18 हजार अवैध भारतीय यहां हैं, वापस बुलाइए; US ने जयशंकर से मीटिंग में उठाया सवाल

बता दें कि अगस्त 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संयुक्त अरब अमीरात की ऐतिहासिक यात्रा के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध व्यापक रणनीतिक साझेदारी में तब्दील हुए हैं। 2023-24 में भारत और यूएई के बीच व्यापार 83.65 बिलियन डॉलर का था। यूएई भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। वहीं यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा एक्सपोर्ट मार्केट भी है जहां भारत ने 2023-24 में 35.62 बिलियन डॉलर से अधिक का निर्यात किया। वहीं भारत यूएई का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें