भयंकर कोहरे का ट्रेनों की आवाजाही पर असर, 70 हुईं रद्द, 18 चल रहीं देरी से; यहां कर लें चेक
- कोहरे के कारण रेलवे सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। आज, 26 दिसंबर को भारतीय रेलवे ने 70 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि 18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। रद्द की गई ट्रेनों में कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।
उत्तर भारत इस वक्त भीषण सर्दी और कोहरे की चपेट में है जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कोहरे के कारण रेलवे सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। आज 26 दिसंबर को भारतीय रेलवे ने 70 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि 18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। रद्द की गई ट्रेनों में कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं, जिनमें प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस, वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस, और सिलीगुड़ी-राधिकापुर डेमू स्पेशल जैसी ट्रेनें शामिल हैं।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कोहरे के साथ-साथ ट्रैक पर मरम्मत कार्य भी ट्रेनों के रद्द होने का एक कारण है। दिल्ली आने वाली कई प्रमुख ट्रेनें, जैसे अवध-आसाम एक्सप्रेस, उंचाहार एक्सप्रेस, और संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस काफी देरी से चल रही हैं। यात्रियों को इस स्थिति में कड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई यात्री स्टेशनों पर फंसे हुए हैं और वैकल्पिक यात्रा साधनों की तलाश कर रहे हैं।
यहां देखें आज रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन संख्या 05437 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम मेमू
ट्रेन संख्या 05438 प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी मेमू
ट्रेन संख्या 04246 जौनपुर जंक्शन-प्रयागराज संगम पैसेंजर
ट्रेन संख्या 04245 प्रयागराज संगम-जौनपुर जंक्शन पैसेंजर
ट्रेन संख्या 14324 रोहतक-नई दिल्ली
ट्रेन संख्या 14323 नई दिल्ली-रोहतक
ट्रेन संख्या 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 14236 बरेली वाराणसी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 04241 मनकापुर जं.-अयोध्या कैंट जं. मेमू
ट्रेन संख्या 04242अयोध्या कैंट-मनकापुर मेमू
ट्रेन संख्या 04259 मनकापुर जं.-अयोध्या कैंट मेमू
ट्रेन संख्या 04260 अयोध्या कैंट-मनकापुर जं मेमू
ट्रेन संख्या 04381 प्रयागराज संगम-अयोध्या कैंट मेमू
ट्रेन संख्या 04382 अयोध्या कैंट-प्रयागराज संगम मेमू
ट्रेन संख्या 04257 मनकापुर जं.-अयोध्या धाम मेमू
ट्रेन संख्या 04258 अयोध्या धाम-मनकापुर जंक्शन मेमू
ट्रेन संख्या 04217 वाराणसी-लखनऊ स्पेशल
ट्रेन संख्या 04218 लखनऊ-वाराणसी स्पेशल
ट्रेन संख्या 04829 जोधपुर - गोरखपुर स्पेशल
ट्रेन संख्या 04138 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल
ट्रेन संख्या 05659 सिलचर-वांगाईचुंगपाओ पैसेंजर
ट्रेन संख्या 05660 वंगाईचुंगपाओ-सिलचर पैसेंजर
ट्रेन संख्या 13132 न्यू जलपाईगुड़ी-ढाका मिताली एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 13131 ढाका-न्यू जलपाईगुड़ी मिताली एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 15723 जोगबनी-सिलीगुड़ी टाउन एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 15724 सिलीगुड़ी टाउन-जोगबनी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 15710 न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा टाउन एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 15709 मालदा टाउन-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 07551 तेलता-राधिकापुर डेमू स्पेशल
ट्रेन संख्या 07552 राधिकापुर-तेलता डेमू स्पेशल
ट्रेन संख्या 07508 सिलीगुड़ी जंक्शन-राधिकापुर डेमू स्पेशल
ट्रेन संख्या 07520 सिलीगुड़ी जंक्शन-मालदा कोर्ट डेमू स्पेशल
ट्रेन संख्या 07507 राधिकापुर-सिलीगुड़ी जंक्शन डेमू स्पेशल
ट्रेन संख्या 07519 मालदा कोर्ट-सिलीगुड़ी जंक्शन डेमू स्पेशल
ट्रेन संख्या 07661 तिरूपति-काटपाडी मेमू
ट्रेन संख्या 07162 कोल्लम-सिरपुर कागजनगर
ट्रेन संख्या 22648 तिरुवनंतपुरम उत्तर (कोचुवेली) - कोरबा सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12511 गोरखपुर - तिरुवनंतपुरम उत्तर (कोचुवेली) राप्तीसागर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 02122 जबलपुर – मदुरै सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन संख्या 06103 तांबरम-रामनाथपुरम स्पेशल
ट्रेन संख्या 06041 मंगलुरु जंक्शन – कोचुवेली स्पेशल
ट्रेन संख्या 07760 सिकंदराबाद-चित्तपुर स्पेशल
ट्रेन संख्या 07759 चित्तपुर-सिकंदराबाद स्पेशल
ट्रेन संख्या 07276 काचीगुडा-मुर्यालगुडा स्पेशल
ट्रेन संख्या 07277 मिरयालागुडा-नादिकुडे स्पेशल
ट्रेन संख्या 07791 काचीगुडा-नादिकुडे स्पेशल
ट्रेन संख्या 07792 नादिकुडे-काचेगुडा स्पेशल
ट्रेन संख्या 07789 काचीगुडा-महबूबनगर स्पेशल
ट्रेन संख्या 07661 तिरुपति-काटपाडी
ट्रेन संख्या 07466 राजमुंदरी-विशाखापत्तनम
ट्रेन संख्या 07468 विशाखापत्तनम-विजयनगरम
ट्रेन संख्या 07335 बेलगावी-मनुगुरु स्पेशल
ट्रेन संख्या 07336 मनुगुरु-बेलगावी स्पेशल
ट्रेन संख्या 03251 दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु बाइ-वीकली एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 03252 एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर बाइ-वीकली एक्सप्रेस स्पेशल
ट्रेन संख्या 09393 आनंद-गोधरा मेमू स्पेशल
ट्रेन संख्या 09396 गोधरा-आनंद मेमू स्पेशल
ट्रेन संख्या 05454 सीतापुर-गोंडा स्पेशल
ट्रेन संख्या 05459 सीतापुर-शाहजहांपुर स्पेशल
ट्रेन संख्या 05460 शाहजहांपुर-सीतापुर स्पेशल
ट्रेन संख्या 05031 गोरखपुर-गोंडा स्पेशल
ट्रेन संख्या 05032 गोंडा-गोरखपुर स्पेशल
ट्रेन संख्या 05453 गोंडा-सीतापुर स्पेशल
रेलवे ने सलाह दी है कि यात्री अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जांच अवश्य कर लें। रद्द और देरी से चल रही ट्रेनों की पूरी जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप्स पर उपलब्ध है।
कैसा है दिल्ली का मौसम
दिल्ली में ठंड ने अपना कहर बरपा रखा है। आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है, जिससे सड़क यातायात और हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। सुबह और शाम के समय ठंडी हवाएं लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर रही हैं।