Hindi Newsदेश न्यूज़tirupati temple fire near laddu distribution centre after stampede

तिरुपति मंदिर में फिर हादसा, लड्डू काउंटर के पास लगी आग; उमड़ी थी भारी भीड़

  • तिरुपति मंदिर में कुछ ही दिनों के अंतराल में फिर से हादसा हुआ है। तिरुपति तिरुमला देवस्थानम मंदिर में सोमवार को लड्डू वितरण केंद्र के पास आग लग गई। यह आग उस वक्त लगी, जब काउंटर के पास बड़े पैमाने पर भीड़ मौजूद थी। अब तक आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है, फिलहाल प्रशासन आग बुझाने में जुटा है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, तिरुपतिMon, 13 Jan 2025 03:28 PM
share Share
Follow Us on

तिरुपति मंदिर में कुछ ही दिनों के अंतराल में फिर से हादसा हुआ है। तिरुपति तिरुमला देवस्थानम मंदिर में सोमवार को लड्डू वितरण केंद्र के पास आग लग गई। यह आग उस वक्त लगी, जब काउंटर के पास बड़े पैमाने पर भीड़ मौजूद थी। अब तक आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है, फिलहाल प्रशासन आग बुझाने में जुटा है। फायर ब्रिगेड की मदद से तेजी से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। यह घटना 10 दिवसीय बैकुंठ द्वार दर्शनम उत्सव के दौरान हुई। इस मौके पर देश भर से हजारों लोग वहां पहुंचे हुए हैं।

मंदिर में यह घटना उस वक्त हुआ है, जब 8 जनवरी को हुए हादसे के चलते हाई अलर्ट जारी किया गया है। 8 जनवरी को मंदिर में भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 40 लोग जख्मी थे। भगदड़ वाली घटना बैरागी पट्टेदा के पास हुई थी, जो तिरुपति में एमजीएम स्कूल के पास स्थित है। श्रद्धालु बैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए टिकट लेना चाहते थे और इसी हड़बड़ी के कारण भगदड़ के हालात बन गए। इस घटना के बाद से ही मंदिर में बहुत सख्ती बरती जा रही है और हाई अलर्ट घोषित है। फिर भी इस तरह का हादसा होना चिंता की वजह बन रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें