Hindi Newsदेश न्यूज़Telangana Anti Corruption Bureau registered FIR under Prevention of Corruption Act against former Minister KT Rama Rao

फॉर्मूला-ई रेस विवाद में फंसे पूर्व CM के बेटे KTR, ACB ने दर्ज कराई FIR; कितने की हेराफेरी का मामला

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने हैदराबाद में फॉर्मूला-ई कार रेसिंग के आयोजन में कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में बीआरएस नेता केटी रामा राव और आईएएस अरविंद कुमार को आरोपी बनाया है।

Pramod Praveen भाषा, हैदराबादThu, 19 Dec 2024 08:27 PM
share Share
Follow Us on

तेलंगाना के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राज्य की पूर्ववर्ती के चंद्रशेखर राव की सरकार के दौरान हैदराबाद में फॉर्मूला-ई रेस के आयोजन में कथित अनियमितताओं को लेकर बृहस्पतिवार को भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक के टी रामा राव (KTR) के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है। केटी रामाराव पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) के बेटे हैं। तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने हाल ही में इस मुद्दे पर रामा राव के खिलाफ एक मामला दर्ज करने की अनुमति दी थी।

सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रामा राव और दो अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। तेलंगाना सरकार ने नवंबर में राज्यपाल को एक पत्र लिखकर कथित अनियमितताओं के लिए रामा राव के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अनुमति मांगी थी। नगर निगम प्रशासन विभाग ने कथित तौर पर एसीबी से मामले की जांच करने का आग्रह किया था।

ये भी पढ़ें:अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी में हमारा कोई रोल नहीं, सफाई क्यों दे रहे तेलंगाना CM
ये भी पढ़ें:तेलंगाना सरकार ने अडानी ग्रुप के 100 करोड़ लौटाए, यूनिवर्सिटी के लिए था फंड
ये भी पढ़ें:ना नीतीश, ना मोदी का डर; संजीव हंस पर दिल्ली से पटना तक भ्रष्टाचार के आरोप

इस वर्ष की शुरुआत में सरकार ने सक्षम प्राधिकारी की कथित तौर पर मंजूरी के बिना फॉर्मूला-ई रेस से संबंधित समझौते में शामिल होने और 55 करोड़ रुपये का भुगतान को लेकर एक वरिष्ठ नौकरशाह से एक स्पष्टीकरण मांगा था। राज्य की पूर्ववर्ती बीआरएस सरकार के दौरान नगर प्रशासन मंत्री रहे रामा राव ने पिछले वर्ष हैदराबाद में रेस की मेजबानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। रामा राव ने मंगलवार को कहा था कि वह अपने खिलाफ मामलों का कानूनी तौर पर सामना करेंगे।

बीआरएस ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार पिछले कई महीनों से इस मुद्दे पर रामा राव के खिलाफ निराधार आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने तेलंगाना को लाभ पहुंचाने के लिए फॉर्मूला-ई रेस के आयोजकों के साथ समझौता किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें