Hindi Newsदेश न्यूज़sunita Williams stuck in space sunita Williams says she is trying to remember how to walk

महीनों से न बैठी और न लेटी, पैदल चलना भी भूल गईं; अंतरिक्ष में फंसीं सुनीता विलियम्स का कैसा है हाल?

  • स्पेस में फंसी भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने हाल ही में बताया कि वह स्पेस में महीनों से न बैठी हैं, न लेटी हैं। पैदल चलना कैसा होता है, यह भी भूल गई हूं। हालात मुश्किल होते जा रहे हैं।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
महीनों से न बैठी और न लेटी, पैदल चलना भी भूल गईं; अंतरिक्ष में फंसीं सुनीता विलियम्स का कैसा है हाल?

भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स पिछले सात महीनों से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर फंसी हुई हैं। वह जून 2023 में अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर के साथ आठ दिन के लिए आईएसएस पहुंची थीं, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण उनकी वापसी टलती चली गई। नासा और एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स लगातार दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास कर रहे हैं। इस बीच सुनीता विलियम्स ने बताया कि वह किन परेशानियों का सामना कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वो महीनों से न चली हैं, न बैठी हैं और न लेटी हैं। उन्होंने कहा कि मुझे याद भी नहीं कि चलते कैसे हैं?

59 वर्षीय सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विलमोर को बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल की तकनीकी खराबी के चलते अंतरिक्ष में ही रुकना पड़ा, क्योंकि कैप्सूल बिना उन्हें लिए पृथ्वी पर लौट आया। नासा (NASA) ने एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) से उनकी वापसी के लिए मदद मांगी है।

पैदल चलना कैसा होता है, भूल गईं

ISS पर इतने महीनों से फंसी सुनीता विलियम्स ने हाल ही में नीडहम हाई स्कूल के छात्रों से बात करते हुए अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, "मैं इतने समय से यहां हूं, मुझे याद करने में भी मुश्किल हो रही है कि चलना कैसा महसूस होता है। मैंने महीनों से न तो चली हूं, न बैठी हूं और न लेटी हूं। यहां ऐसा करने की जरूरत ही नहीं होती, आप बस अपनी आंखें बंद कर सकते हैं और जहां हैं, वहीं तैर सकते हैं।"

इतना लंबा वक्त हो रहा मुश्किल

सुनीता ने आगे कहा कि उनका यह अंतरिक्ष प्रवास उम्मीद से कहीं अधिक लंबा हो गया। उन्होंने कहा, "हम जानते थे कि हमें अधिक से अधिक एक महीने तक रुकना पड़ सकता है, लेकिन इतनी लंबी अवधि के लिए रुकना हमारे लिए भी थोड़ा चौंकाने वाला है।"

ये भी पढ़ें:ट्रंप को हुई अंतरिक्ष में फंसीं सुनीता विलियम्स की चिंता; एलन मस्क से क्या कहा?
ये भी पढ़ें:कमाल कर रहीं सुनीता विलियम्स, अंतरिक्ष में आज फिर करेंगी चहलकदमी

अंतरिक्ष में त्योहार और स्पेसवॉक

आईएसएस में प्रवास के दौरान, विलियम्स और विलमोर ने थैंक्सगिविंग, क्रिसमस सहित कई त्योहार अंतरिक्ष में ही मनाए। जनवरी में, विलियम्स ने ISS पर पहली बार स्पेसवॉक भी की। इसके अलावा, उन्होंने अंतरिक्ष से ही 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में मतदान किया। अंतरिक्ष में इतने लंबे प्रवास का उनके स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है। विलियम्स की तस्वीरों में उनका वजन काफी घटा हुआ दिख रहा है, जिससे उनके स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता बढ़ गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें