Hindi Newsविदेश न्यूज़Sunita Williams Stuck in Space Before Returning to Earth 2nd Spacewalk

धरती पर वापसी से पहले कमाल कर रहीं सुनीता विलियम्स, अंतरिक्ष में आज फिर करेंगी चहलकदमी

  • सुनीता विलियम्स आज अपनी दूसरी स्पेसवॉक करेंगी। इससे पहले 16 जनवरी को सुनीता और उनके अंतरिक्ष में साथी निक हेग ने साढ़े छह घंटे लंबी स्पेसवॉक की थी, जोकि इस साल की सुनीता की पहली स्पेसवॉक थी।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
धरती पर वापसी से पहले कमाल कर रहीं सुनीता विलियम्स, अंतरिक्ष में आज फिर करेंगी चहलकदमी

Sunita Williams News: भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स एक बार फिर से आज कमाल करने वाली हैं। वह आज हाल की दूसरी स्पेसवॉक करेंगी, यानी कि वह अंतरिक्ष में चहलकदमी करेंगी। पूरे करियर में यह उनकी 9वीं स्पेसवॉक होगी। इस दौरान, वह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की चीजों को रिपेयर करेंगी। भारतीय समयानुसार यह इवेंट शाम पौने छह पर शुरू होगा और लगभग साढ़े छह घंटे तक चलने वाला है। इस स्पेसवॉक को सफलतापूर्वक पूरा करने के साथ सुनीता इतिहास की दूसरी सबसे अनुभवी स्पेसवॉक करने वाली अंतरिक्ष यात्री बन जाएंगी। सुनीता की वापसी मार्च के आखिरी या फिर अप्रैल से पहले होते नहीं दिख रही है।

आज होने वाली स्पेसवॉक में सुनीता विलियम्स का मुख्य काम रेडियो आवृत्ति समूह एंटीना असेंबली को हटाना और सूक्ष्मजीव विश्लेषण के लिए सामग्री के नमूनों का संग्रह है। इससे पहले 16 जनवरी को सुनीता और उनके अंतरिक्ष में साथी निक हेग ने साढ़े छह घंटे लंबी स्पेसवॉक की थी, जोकि इस साल की सुनीता की पहली स्पेसवॉक थी। महिला एस्ट्रोनॉट में सुनीता से ज्यादा पेगी व्हिटसन ने स्पेसवॉक की है, जिसका आंकड़ा 10 है। एक्सिओम स्पेस के लिए काम करने वाली अमेरिकी बायोकेमिस्ट और अंतरिक्ष यात्री व्हिटसन, मुख्य अंतरिक्ष यात्री के रूप में कार्य करने के बाद 2018 में नासा से रिटायर्ड हुई थीं।

ये भी पढ़ें:सुनीता विलियम्स, विल्मोर ने ISS से जनता को दिया खास संदेश, बोले- हमें यहां पर…
ये भी पढ़ें:स्पेस में फंसीं सुनीता विलियम्स ने पहनी सैंटा की टोपी, लेकिन खड़ा हो गया विवाद

16 जनवरी को स्टेशन की कमांडर भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स को नासा के निक हेग के साथ कुछ लंबित बाहरी मरम्मत कार्य निपटाना था। वे तब बाहर आईं जब ऑर्बिटिंग लैब तुर्कमेनिस्तान से 260 मील ऊपर थी। विलियम्स ने रेडियो पर कहा, "मैं बाहर आ रही हूं।" विलियम्स और विल्मोर बुच ने पिछले जून में बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्सूल पर उड़ान भरी थी, जो एक सप्ताह की परीक्षण उड़ान होनी चाहिए थी। लेकिन स्टारलाइनर की समस्या ने उनकी वापसी में देरी की, और नासा ने कैप्सूल को खाली वापस आने का आदेश दिया। फिर स्पेसएक्स ने उनके प्रतिस्थापन के प्रक्षेपण में देरी की, जिसका अर्थ है कि दोनों मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत तक घर नहीं पहुंच पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें