Hindi Newsदेश न्यूज़Will Varun Gandhi Contest from Raebareli Against Priyanka Gandhi Vadra Know Decision Lok Sabha Election 2024 - India Hindi News

रायबरेली से उतरीं प्रियंका गांधी तो उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे वरुण? आखिरकार हो ही गया फैसला

Lok Sabha Election: कयास लगाए जा रहे हैं कि रायबरेली सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस उतार सकती है। वहीं, बीजेपी ने वरुण गांधी को उतारने का मन बनाया था, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 April 2024 08:35 PM
share Share

लोकसभा चुनाव में यूपी की रायबरेली सीट पर अभी न तो कांग्रेस और न ही बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। रायबरेली और अमेठी सीट गांधी परिवार का गढ़ मानी जाती रही है, लेकिन पिछली बार अमेठी में राहुल गांधी की हार हुई, जबकि रायबरेली से लगातार जीतने वाली सोनिया गांधी इस बार फरवरी में राजस्थान से राज्यसभा सांसद चुनी गईं। इसके बाद से ही अटकलें लगने लगीं कि कांग्रेस प्रियंका गांधी वाड्रा को रायबरेली से अपना उम्मीदवार बना सकती है। इस बीच, बीजेपी ने भी वरुण गांधी को रायबरेली से उतारने का फैसला किया, लेकिन सूत्रों के अनुसार इस ऑफर को वरुण गांधी ने ठुकरा दिया है। इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि रायबरेली से संभावित उम्मीदवार प्रियंका गांधी के खिलाफ वरुण गांधी ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। 

कांग्रेस सूत्रों ने बताया है कि रायबरेली से लगभग प्रियंका गांधी का चुनाव लड़ना तय ही हो गया है। अमेठी सीट पर भी राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे। राहुल 2004 से लगातार अमेठी से सांसद थे, लेकिन 2019 में उन्हें बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। रायबरेली से 2004 से ही सोनिया गांधी भी सांसद रही थीं। अब सोनिया की जगह प्रियंका गांधी का रायबरेली से उतरना लगभग कन्फर्म हो गया है। केरल के वायनाड में शुक्रवार को होने वाली वोटिंग के बाद कभी भी अमेठी और रायबरेली सीट से उम्मीदवारों का ऐलान किया जा सकता है। राहुल अभी वायनाड सीट से सांसद हैं।

वरुण गांधी और प्रियंका गांधी चचेरे भाई-बहन हैं। वरुण पीलीभीत से बीजेपी सांसद हैं, जबकि प्रियंका ने अब तक कोई भी चुनाव नहीं लड़ा है। इस बार उनके रायबरेली से लड़ने की पूरी उम्मीद है। सूत्रों का कहना है कि इन अटकलों के बीच बीजेपी ने प्रियंका के खिलाफ लड़ने के लिए वरुण गांधी से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने रायबरेली से उतरने से मना कर दिया। वरुण के करीबी सूत्रों का कहना है कि वरुण गांधी चुनाव लड़ते तो 'गांधी बनाम गांधी' की सुर्खियां बनतीं और वरुण ऐसी किसी भी सुर्खियों से दूर ही रहना चाहते हैं। बीजेपी सरकार के खिलाफ बयानबाजी के चलते वरुण गांधी का इस बार टिकट कट गया है। पीलीभीत से वरुण की जगह बीजेपी ने योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को उतारा है। वरुण पिछले कुछ सालों में यूपी की योगी सरकार और केंद्र सरकार पर कई मुद्दों को लेकर हमलावर रहे। बीजेपी ने भले ही वरुण का टिकट काट दिया हो, लेकिन उनकी मां मेनका गांधी को फिर से सुल्तानपुर से उम्मीदवार बनाया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें