when mukhtar ansari feared to death says in sc i am from hamid ansari family - India Hindi News जब एनकाउंटर के डर से मुख्तार अंसारी SC में बोला- मैं हामिद अंसारी के परिवार का हूं, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़when mukhtar ansari feared to death says in sc i am from hamid ansari family - India Hindi News

जब एनकाउंटर के डर से मुख्तार अंसारी SC में बोला- मैं हामिद अंसारी के परिवार का हूं

मुख्तार अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि मुझे एनकाउंटर का डर सता रहा है। यही नहीं मुख्तार ने शीर्ष अदालत में हामिद अंसारी से अपने रिश्ते का भी जिक्र किया और कहा कि मैं उनकी फैमिली का हूं।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 June 2023 01:20 PM
share Share
Follow Us on
जब एनकाउंटर के डर से मुख्तार अंसारी SC में बोला- मैं हामिद अंसारी के परिवार का हूं

पूर्व विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को 32 साल पुराने मर्डर केस में दोषी करार दिया गया है। कुछ ही देर में मुख्तार अंसारी को अदालत सजा सुनाने वाली है। 3 अगस्त 1991 को अवधेश राय की दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान अजय राय भी मौजूद थे, जो अवधेश के छोटे भाई हैं। फिलहाल अजय राय कांग्रेस के नेता हैं। मुख्तार अंसारी के खिलाफ यही एक केस नहीं है बल्कि दर्जनों मामले हैं। हालांकि मुख्तार अंसारी के मामलों की फाइल बीते कुछ सालों में तेजी से आगे बढ़ी है। इसके पीछे यूपी में भाजपा की सरकार आना भी माना जा रहा है।

कहा जा रहा है कि योगी सरकार के दौर में मुख्तार अंसारी पर दर्ज मामलों की फाइल को यूपी पुलिस ने तेजी से आगे बढ़ाया है। अदालतों में मजबूत पैरवी के चलते मुख्तार अंसारी अब कई मामलों में सजा के मुहाने पर है। यही वजह है कि कभी आतंक का पर्याय रहे मुख्तार अंसारी अब खुद डर के साये में है। यही नहीं 2021 में एक केस की सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि मुझे एनकाउंटर का डर सता रहा है। यही नहीं मुख्तार ने शीर्ष अदालत में पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से अपने रिश्ते का भी जिक्र किया और कहा कि मैं उनकी फैमिली से ही आता हूं।

यूपी में अपराधियों के एनकाउंटर से डरे मुख्तार ने खुद के भी मारे जाने की आशंका जताई थी। मुख्तार ने कहा था कि मुझे राज्य प्रायोजित एनकाउंटर में मारे जाने का खतरा है। पूर्व विधायक ने इसके साथ ही हवाला दिया था कि मैं ऐसे परिवार से आता हूं, जिसने देश के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान दिया था। यही नहीं पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी मेरे ही परिवार के हैं। बसपा के विधायक रहे मुख्तार अंसारी ने तब खुद को पंजाब की जेल से यूपी शिफ्ट किए जाने का विरोध किया था और हत्या का डर जताया था। 

कहा- परिवार से गवर्नर और उपराष्ट्रपति जैसे लोग निकले

अंसारी ने अदालत में एफिडेविट दिया था, 'याची की जान को यूपी की मौजूदा सरकार के कार्यकाल में गंभीर खतरा है। उन्हें पंजाब से यूपी शिफ्ट किए जाने की मांग डेथ वॉरंट की तरह ही है।' यही नहीं इस दौरान मुख्तार अंसारी ने अपने पूरे परिवार की कुंडली ही अदालत के सामने बांच दी थी। मुख्तार अंसारी ने कहा था, 'मैं ऐसे परिवार का हिस्सा हूं, जिसने देश के स्वाधीनता आंदोलन में बड़ा योजना दिया था। देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी मेरे परिवार से हैं। ओडिशा के गवर्नर रहे शौकतुल्लाह अंसारी, जस्टिस आसिफ अंसारी भी परिवार के ही सदस्य हैं। मेरे अपने पिता शुभानुल्लाह अंसारी भी आंदोलनकारी और सामाजिक कार्यकर्ता रहे हैं।'