ऐसे लोग सावधान रहें और तुरंत टेस्ट कराएं, कोरोना के नए वैरिएंट पर ICMR ने जारी किया अलर्ट
कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर ICMR ने एडवाइजरी जारी की है और टेस्टिंग की अपील की है। संस्था का कहना है कि 60 साल से अधिक आयु के लोग और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग लक्षणों को नजरअंदाज न करें।
कोरोना के मामले देश में एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। देश भर में ऐक्टिव केसों की संख्या 2600 से ज्यादा हो गई है और इनमें से 2000 केस तो अकेले केरल में ही पाए गए हैं। ऐसे में एक बार फिर से कोरोना को लेकर टेंशन बढ़ गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना के नए सब-वैरिएंट JN.1 को लेकर चिंता जताई है और कहा है कि कई देशों इससे सांस संबंध परेशानी लोगों को हो सकती है। यही नहीं इस सब-वैरिएंट ने कोरोना को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं और एडवाइजरी का दौर भी लौट आया है। कर्नाटक से लेकर चंडीगढ़ तक सरकारों ने मास्क लगाने की सलाह दी है।
इस बीच कोरोना पर लंबी स्टडी करने वाले संस्थान ICMR ने भी नई गाइडलाइंस जारी की हैं। इसमें बताया गया है कि जिन लोगों में कोरोना के लक्षण पाए जाएं, वे तुरंत अलग हो जाएं और आइसोलेशन में रहें। इसके अलावा कोरोना के लक्षण वाले 60 साल से अधिक आयु के लोगों की पहले टेस्टिंग की जाए। वहीं डायबिटीज, हाइपरटेंशन, लंग्स और किडनी की बीमारी के शिकार और मोटापे से पीड़ित लोगों को भी लक्षण पाए जाने पर तत्काल टेस्टिंग की सलाह दी गई है। ICMR का कहना है कि बचाव के लिए यह जरूरी है कि टेस्टिंग प्राथमिकता के आधार पर हो ताकि नए वैरिएंट को फैलने से रोका जा सके।
एडवाइजरी में कहा गया है कि खांसी, बुखार, गले में खराश, स्वाद और महक न आना, सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षणों को गंभीरता से लें और टेस्ट कराएं। गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को टेस्टिंग में प्राथमिकता दी जाए। इस बीच केरल और गोवा जैसे राज्यों में कोरोना के केसों में तेजी से इजाफा हुआ है। वहीं एनसीआर की बात करें तो गाजियाबाद और गुरुग्राम में नए मामले मिले हैं। केरल में तो ऐक्टिव केसों की संख्या 2,341 हो गई है, जहां बुधवार को ही आंकड़ा 2 हजार के पार पहुंचा था। गुरुवार सुबह आए आंकड़ों में केरल में 300 नए केस मिले हैं और तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं 211 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।
एक्सपर्ट्स बोले- कोरोना से सावधान रहना जरूरी, वरना आगे भी खतरा
एक्सपर्ट्स का कहना है कि भले ही कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 बहुत खतरनाक नहीं है और इससे जान का खतरा भी अन्य वैरिएंट्स से कम है। लेकिन मास्क लगाने जैसी सावधानियां अपनानी चाहिए। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसकी वजह यह है कि कोरोना का असर शरीर में लंबे अरसे तक रहता है और इसके चलते दूसरी परेशानियां भी हो सकती हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों हेल्थ मिनिस्टर ने भी कहा था कि कोरोना से पीड़ित लोगों को कुछ साल तक बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी चाहिए।