Hindi Newsदेश न्यूज़Varun Gandhi Brought Nomination Papers If BJP Dont Give Ticket Then Plan B Ready Lok Sabha Election 2024 - India Hindi News

अगर बीजेपी ने नहीं दिया टिकट तो... वरुण गांधी ने तैयार कर लिया प्लान B, मंगवा लिए नॉमिनेशन पेपर्स

सूत्रों के अनुसार, यदि बीजेपी वरुण गांधी को टिकट नहीं देती है तो वे निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने अपने प्रतिनिधि से हाल ही में चार सेट नॉमिनेशन पेपर्स भी मंगवा लिए हैं।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 20 March 2024 05:39 PM
share Share
Follow Us on

Varun Gandhi: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी बची हुईं उत्तर प्रदेश की सीटों पर जल्द ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है। पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी का टिकट कटना लगभग तय माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, पिछले दिनों हुई कोर कमेटी की बैठक में मौजूद ज्यादातर नेताओं ने वरुण के टिकट को काटे जाने की मांग की। इसके पीछे वजह वरुण द्वारा लगातार पार्टी के खिलाफ में बोला जाना बताया गया। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि यदि बीजेपी वरुण गांधी का टिकट काटती है तो भी वे चुनावी मैदान में उतरेंगे। इसके लिए उन्होंने प्लान बी तैयार कर लिया है।

इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी को बीजेपी टिकट नहीं देती है तो वे निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी भी कर ली है। साल 2019 में वरुण ने पीलीभीत से लोकसभा चुनाव लड़ा था और तीसरी बार सांसद बने थे। सूत्रों के अनुसार, वरुण गांधी के प्रतिनिधि ने दिल्ली से पीलीभीत जाकर चार सेट नॉमिनेशन पेपर लिए और फिर वापस दिल्ली लौट गए। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि यदि बीजेपी की ओर से टिकट नहीं मिलता है तो इस बार वरुण निर्दलीय मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। 

सूत्रों के अनुसार, बीजेपी इस बार वरुण गांधी का टिकट काटकर पीलीभीत से योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को दे सकती है। इसके अलावा, संजय गंगवार का भी नाम चर्चा में चल रहा है। वरुण गांधी की गिनती एक समय बीजेपी के फायरब्रांड नेताओं में की जाती थी, लेकिन पिछले कई सालों से वरुण अपनी ही राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ बोलते आए हैं। किसान आंदोलन, बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दों पर वरुण खुलकर अपनी राय रखते रहे हैं। इसके अलावा, पिछले साल जब यूपी सरकार ने अमेठी के संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया था, तब भी वरुण ने सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ लिखा था।

वरुण गांधी को टिकट दिए जाने पर अखिलेश ने भी दी प्रतिक्रिया
वहीं, एक अटकलें यह भी लगाई जा रही थीं कि वरुण गांधी का टिकट कटता है तो समाजवादी पार्टी से मैदान में उतर सकते हैं। पिछले दिनों एक फेक लिस्ट भी वायरल हुई थी, जिसमें उन्हें सपा का उम्मीदवार बताया गया था। हालांकि, बाद में वह लिस्ट फर्जी निकली। अब अखिलेश यादव ने वरुण गांधी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस पर हमारा संगठन विचार करके फैसला लेगा। इसके अलावा दूसरी अटकलें यह भी हैं कि यदि वरुण गांधी निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लेते हैं तो इस पर सपा और कांग्रेस गठबंधन अपना उम्मीदवार नहीं उतार सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें