Hindi Newsदेश न्यूज़Uddhav Thackeray Eknath Shinde tension India invites Pakistan defense minister Sidhu Musewala murder case top news - India Hindi News

उद्धव ठाकरे को एक और बड़ा झटका, 3 दिन में कैसे 1.33 लाख करोड़ रुपये हुए स्वाहा; टॉप-5 न्यूज

एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक मई में गोवा में होनी है जबकि रक्षामंत्रियों की बैठक अप्रैल में नई दिल्ली में होगी। पाक सरकार ने कहा कि उसने अबतक मीटिंग में शामिल होने को लेकर फैसला नहीं लिया गया है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 March 2023 01:33 PM
share Share

भारत ने अगले महीने दिल्ली में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की होने वाली बैठक के लिए पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ को निमंत्रण भेजा है। इस समय भारत के पास एससीओ की अध्यक्षता है जिसमें चीन, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, पाकिस्तान, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान सदस्य हैं। वहीं, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की बीते साल हत्या कर दी गई थी। अब उस हत्या का बदला लेने के लिए मशहूर गायक बब्बू मान और मनकीरत औलख की कत्ल की साजिश का खुलासा हुआ है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए 5 बड़ी खबरें...

उद्धव को एक और झटका, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भी जाएंगे शिंदे के साथ
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक और बड़ा झटका लगा है। ठाकरे कैंप के एक नेता और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत असली शिवसेना यानी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गुट थामेंगे। वह जल्द ही इसकी सदस्यता ग्रहण करने वाले हैं। बताते चलें कि शिवसेना की कमान शिंदे के हाथ में जाने के बाद उद्धव कैंप को लगातार झटके लग रहे हैं। बीएमसी चुनाव से पहले इसे एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर...

टेंशन के बीच भारत ने PAK के रक्षा मंत्री को भेजा न्योता
भारत ने अप्रैल में नई दिल्ली में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में भाग लेने के लिए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को आमंत्रित किया है। बुधवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान और चीन के साथ भारत के संबंध लंबे समय से खराब चल रहे हैं। बॉर्डर पर टेंशन और आतंकवाद के मसले पर दोनों देशों से संबंधों में खटास है। पढ़ें पूरी खबर...

मूसेवाला के बदले बब्बू मान समेत 2 गायकों के कत्ल की थी साजिश
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की बीते साल हत्या कर दी गई थी। अब उस हत्या का बदला लेने के लिए मशहूर गायक बब्बू मान और मनकीरत औलख की कत्ल की साजिश का खुलासा हुआ है। इस साजिश के आरोप में पुलिस ने देविंदर बंबीहा गैंग के 4 गुर्गों को अरेस्ट कर लिया है। इन 4 लोगों से पूछताछ में ही हत्या की साजिश का खुलासा हुआ है। इन लोगों को चंडीगढ़ पुलिस की ऑपरेशन सेल ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर...

3 दिन में 1.33 लाख करोड़ रुपये स्वाहा
अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) और सिग्नेचर बैंक क्राइसिस का झटका पूरी दुनिया को महसूस हुआ है। अमेरिका में उठे इस बवंडर से दुनिया भर के शेयर मार्केट्स में हलचल रही। भारतीय बाजार में भी तेज गिरावट आई है। बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स पर मार कुछ ज्यादा पड़ी है। निफ्टी बैंक इंडेक्स पिछले 3 ट्रेडिंग सेशंस में धड़ाम हो गया है और इसको 1.33 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। पढ़ें पूरी खबर...

चीन में क्यों बुखार की दवाएं जमा कर रहे लोग
चीन में इन दिनों बड़े पैमाने पर बुखार की दवाइयां स्टॉक कर रहे हैं। इसके चलते ऑनलाइन खरीददारी में 100 गुना तक का इजाफा हो गया है। बीते साल के मुकाबले इस इजाफे की वजह कोरोना का डर भी माना जा रहा है। चीन ने जीरो कोविड पॉलिसी में अचानक ढील दी है और करोड़ों लोग अब मार्केट में निकल रहे हैं, दफ्तर जा रहे हैं। इसके अलावा दूसरे देशों के नागरिकों को भी वीजा जारी किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख