Hindi Newsदेश न्यूज़Shiv Sena UBT leader Sanjay Raut says Leaders of Mahayuti threatening people to vote - India Hindi News

'हम 2 प्रधानमंत्री बनाएं या 4, हमारी मर्जी', विपक्ष को लेकर ये क्या बोल गए संजय राउत

शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा, 'सोलापुर में ऐसी धमकी दी गई है। अगर आपके पास पीएम नरेंद्र मोदी हैं और आप जीत को लेकर इतने आश्वस्त हैं तो ये सब क्यों कर रहे हैं।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 28 April 2024 11:17 AM
share Share

शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विपक्ष वाले बयान' पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि इस देश में 10 साल से एक तानाशाह राज कर रहा है, उससे अच्छा है कि देश में एक मिली-जुली सरकार बने। राउत ने कहा, 'हम 2 प्रधानमंत्री बनाएं या 4 यह हमारी मर्जी है लेकिन इस देश को तानाशाही की ओर हम नहीं जाने देंगे।' उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन 300 सीटें पार कर रही है। वहीं, पीएम मोदी ने कहा था कि 2024 का चुनाव विचारधारा की लड़ाई है, जिसमें एक तरफ एनडीए नागरिकों की आकांक्षाओं को पूरा करना चाहता है। हम योजनाओं के शत प्रतिशत कार्यान्वयन में यकीन करते हैं। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन है जो अपने परिवारों की रक्षा के लिए स्वार्थी उद्देश्यों से काम करता है।

संजय राउत ने महायुति के नेता पर लोगों को वोट देने के लिए धमकी देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'सोलापुर में ऐसा किया गया है। अगर आपके पास पीएम मोदी हैं और आप जीत को लेकर इतने आश्वस्त हैं तो ये सब क्यों कर रहे हैं।' राउत ने दावा किया कि बारामती और शिरूर में अजित पवार खुलेआम व्यवसायियों, व्यापारियों आदि को नोटिस भेज रहे हैं और उन्हें धमका रहे हैं। उन्हें अपनी पत्नी (सुनेत्रा पवार) के लिए काम करने की धमकी दी जा रही है। अगर ऐसा नहीं किया तो वे कह रहे हैं कि उन पर 50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगेगा। आखिर लोकतांत्रिक देश में यह सब कैसे हो सकता है।

संजय राउत के करीबी पर ईडी का ऐक्शन
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत का यह बयान ऐसे समय सामने आया जब ईडी ने उनके सहयोगी की संपत्ति कुर्क की है। जांच एजेंसी ने कहा कि उसने मुंबई के पात्रा चॉल के पुनर्विकास में अनियमितताओं से जुड़ी धनशोधन जांच के सिलसिले में राउत के करीबी प्रवीण राउत और अन्य की 73 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की जमीन कुर्क की है। प्रवीण और अन्य लोगों की अचल संपत्तियां पालघर, दापोली, रायगढ़ और ठाणे में व उसके आसपास स्थित हैं। इन्हें कुर्क करने के लिए पीएमएलए के तहत अनंतिम आदेश जारी किया गया। संपत्तियों का कुल मूल्य 73.62 करोड़ रुपये है। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में संजय राउत और प्रवीण राउत दोनों को गिरफ्तार किया था। फिलहाल दोनों जमानत पर बाहर हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें