Shashi Tharoor says if india wins loksabha elections 2024 then Mallikarjun Kharge or rahul gandhi would be pm face 2024 में जीते तो राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस से PM चेहरा कौन? शशि थरूर ने कर दिया खुलासा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Shashi Tharoor says if india wins loksabha elections 2024 then Mallikarjun Kharge or rahul gandhi would be pm face

2024 में जीते तो राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस से PM चेहरा कौन? शशि थरूर ने कर दिया खुलासा

कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने इस बात का खुलासा किया है कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को सत्ता मिलती है तो पार्टी की तरफ से कौन-कौन पीएम चेहरा हो सकता है?

Gaurav Kala पीटीआई, तिरुवंतपुरमTue, 17 Oct 2023 10:20 AM
share Share
Follow Us on
2024 में जीते तो राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस से PM चेहरा कौन? शशि थरूर ने कर दिया खुलासा

कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य और पार्टी के दिग्गज नेता शशि थरूर ने इस बात का खुलासा किया है कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को सत्ता मिलती है तो पार्टी की तरफ से कौन-कौन पीएम चेहरा हो सकते हैं? शशि थरूर ने कहा कि उनकी नजर में राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस से एक और शख्स है जो प्रधानमंत्री उम्मीदवार हो सकता है?

शशि थरूर अपने बेबाक बयानबाजी को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ उनकी उम्मीदवारी यह साबित भी करती है। अब उन्होंने विपक्ष के पीएम चेहरे को लेकर बयान दिया है। थरूर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे या पूर्व एआईसीसी अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित कर सकती है।

थरूर ने कहा कि अगले साल लोकसभा चुनाव में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं क्योंकि विपक्षी गठबंधन एकजुट है और आम चुनाव में भाजपा नीत राजग को हराकर इंडिया गठबंधन के केंद्र में सत्ता में आने की संभावना है।

तिरुवंतपुरम में टेक्नोपार्क में अपने कार्यालय का उद्घाटन के दौरान थरूर ने कहा, "तो हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा।" चुनाव के बाद के परिदृश्य के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि एक बार परिणाम आ जाएगा, तो क्योंकि यह एक गठबंधन है और एक पार्टी नहीं है, उन पार्टियों के नेताओं को एक साथ आना होगा और किसी को चुनना होगा। लेकिन मेरा अनुमान है कि कांग्रेस पार्टी से, यह या तो खड़गे होंगे, जो तब भारत के पहले दलित प्रधान मंत्री होंगे, या राहुल गांधी क्योंकि कई मायनों में वह (कांग्रेस) एक परिवार संचालित पार्टी है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।