बुलंदशहर : सलमान की 'सिकंदर' देखने गईं युवतियों में फाइटिंग, वीडियो वायरल
Bulandsehar News - बुलंदशहर में सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के शो के बाद लड़कियों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मॉल की सुरक्षा ने बीच-बचाव किया, लेकिन किसी ने पुलिस में...
बुलंदशहर। बुलंदशहर में सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का शो खत्म होने के बाद लड़कियों के दो गुटों में फाइटिंग हो गई। दोनों गुटों की लड़कियों ने एक-दूसरे के बाल खींचे और जमकर मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के यमुनापुरम स्थित एमएमआर मॉल में सलमान खान की फिल्म सिकंदर लगी हुई है। कुछ युवतियां भी फिल्म देखने गईं थी। जैसे ही शो खत्म हुआ तो इसके बाद युवतियों में मारपीट शुरू हो गई। वायरल वीडियो में लड़कियां वीडियो शूट करने वालों को धमकाती भी नजर आ रही हैं। मॉल की सिक्योरिटी गार्ड्स ने बीच-बचाव कर दोनों गुटों को अलग-अलग किया और वहां से हटाया। कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि किसी भी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है। फिर भी मामले का संज्ञान लेकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।