shashi tharoor praises pm narendra modi government islamic countries g20 bjp congress - India Hindi News मुस्लिम देशों से रिश्ते इतने अच्छे कभी नहीं थे, शशि थरूर ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़shashi tharoor praises pm narendra modi government islamic countries g20 bjp congress - India Hindi News

मुस्लिम देशों से रिश्ते इतने अच्छे कभी नहीं थे, शशि थरूर ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ

कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी की तरफ से G20 को लेकर किए कामों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'भारत ने काफी अच्छे तरीके से इस मौके का लाभ उठाया है और भारत को विशेष मौजूदगी दर्ज कराई है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 July 2023 02:00 PM
share Share
Follow Us on
मुस्लिम देशों से रिश्ते इतने अच्छे कभी नहीं थे, शशि थरूर ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधते नजर आए। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की इस्लामिक देशों तक पहुंच के लिए भी सराहना की। थरूर का कहना है कि मोदी सरकार में भारत के रिश्ते इस्लामिक देशों से बेहतर हुए हैं। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की विदेश नीति की भी तारीफ की है।

'इस्लामिक देशों से संबंध इतने अच्छे कभी नहीं थे'
खास बात है कि तिरुवनंतपुरम सांसद कांग्रेस सरकार में विदेश मंत्री रह चुके हैं। एक कार्यक्रम के दौरान थरूर ने कहा, 'विदेश नीति को लेकर मैं मोदी शासन का आलोचक हुआ करता था, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने सभी मोर्चों पर बेहतर ढंग से काम किया है।'

उन्होंने कहा, 'मुझे याद है कि पीएम मोदी के पहले साल में उन्होंन 27 देशों की यात्रा की थी, जिसमें एक भी मुस्लिम देश नहीं था। कांग्रेस सांसद रहते हुए मैंने यह मुद्दा उठाया भी था, लेकिन अब मुझे यह कहते हुए खुशी होती है कि अब जो उन्होंने इस्लामिक देशों तक पहुंच के लिए किया है, वह शानदार है। यह इससे बेहतर नहीं हो सकता। बड़े मुस्लिम देशों स हमारे संबंध इतने अच्छे कभी नहीं थे। मैं खुशी से अपनी पुरानी आलोचना को वापस लेता हूं।'

G20 पर भी सराहा
इस दौरान कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी की तरफ से G20 को लेकर किए कामों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'भारत ने काफी अच्छे तरीके से इस मौके का लाभ उठाया है और भारत को विशेष मौजूदगी दर्ज कराई है। अब दुनिया भारत को और नजरअंदाज नहीं कर सकती। पीएम मोदी की विदेश नीति पहले से बेहतर हुई है।'

चीन के मुद्दे पर घेरा
थरूर ने चीन को लेकर केंद्र सरकार के रवैये पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने चीन को भारत में घुसपैठ के लिए फ्री पास दे दिया है। उन्होंने कहा कि चीन नीति को लेकर भारत सरकार की ओर से कोई स्पष्टता नहीं है। उन्होंने कहा, 'संसद में चीन पर कोई चर्चा नहीं होती। चीनी एप्स पर बैन सिर्फ दिखावा था।'

इधर, भाजपा ने भी थरूर की प्रतिक्रिया का स्वागत किया है। पार्टी के IT प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि थरूर ने आखिरकार सच बोल दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।