Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsLabour Protest in Panchayat Blockade Warning Over Payment Delay

काम पूरा होने के तीन महीने बाद भी नहीं हुआ मजदूरों का भुगतान

ग्राम पंचायत पचना बड़ेता में सीसी मार्ग का निर्माण कार्य पूरा होने के बावजूद मजदूरों को तीन महीने से भुगतान नहीं मिला है। प्रधान प्रशासक प्रकाश कोहली ने आठ अप्रैल को मजदूरों के साथ विकासखंड में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 5 April 2025 11:53 AM
share Share
Follow Us on
काम पूरा होने के तीन महीने बाद भी नहीं हुआ मजदूरों का भुगतान

आठ को मजूदरों के साथ प्रधान करेंगे ब्लॉक में तालाबंदी ग्राम पंचायत पचना बड़ेत का मामला

गरुड़, संवाददाता। ग्राम पंचायत पचना बड़ेता में सीसी मार्ग का निर्माण कार्य जनवरी में पूरा हो गया है, लेकिन सचिव ने तीन महीने बीत जाने के बाद भी मजदूरों का भुगतान नहीं किया है। अब प्रधान प्रशासक प्रकाश कोहली आठ अप्रैल को मजदूरों के साथ विकासखंड में ताला बंदी की चेतावनी दी है।

कोहली ने बताया कि सचिव सेमवाल सवाल पूछने पर पुलिस कार्रवाई की धमकी देता है। मजदूरों की मेहनत की कमाई उनको समय पर मिले इस मामले की शिकायत सीडीओ को भी उन्होंने की थी। सीडीओ ने 31 मार्च तक भुगतान करने के निर्देश भी दिए थे। लेकिन अभी तक मजदूरों का 150000 का भुगतान नहीं किया गया है। उधर मजदूर प्रधान के घर में धरना दे रहे हैं। इस मुद्दे के समाधान हेतु सभी 11 मजदूर विकासखंड कार्यालय में धरना देंगे, तालाबंदी करेंगे। इधर पंचायत सचिव रामचंद सेमवाल ने बताया कि अभी हमारे काम प्रशासक के माध्यम से हो रहे हैं। ग्राम पंचायत में कार्य यदि अधूरे हैं तो नये कार्यों का भुगतान नहीं होगा। ग्राम प्रधान ने एक काम अभी पूरा नहीं किया है। इसी कारण से सीसी मार्ग का भुगतान लंबित है।

06 बीजीएच 01 पी: गरुड़ तहसील के पचना में निर्माण कार्य करते मजदूर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें