Hindi Newsदेश न्यूज़saumya chaurasia bhupesh baghel deputy secretary arrested by ed know details - India Hindi News

भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया को ED ने किया अरेस्ट, मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के शीर्ष नौकरशाहों में शामिल सौम्या चौरसिया को ईडी ने अरेस्ट कर लिया है। उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में एजेंसी ने गिरफ्तार किया है। वह बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी हैं।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरFri, 2 Dec 2022 06:00 PM
share Share
Follow Us on
भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया को ED ने किया अरेस्ट, मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के शीर्ष नौकरशाहों में शामिल सौम्या चौरसिया को ईडी ने अरेस्ट कर लिया है। उन्हें छत्तीसगढ़ के खनन घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में एजेंसी ने गिरफ्तार किया है। वह भूपेश बघेल के डिप्टी सेक्रेटरी के तौर पर काम कर रही हैं। बीते साल जून में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भी सौम्या चौरसिया के ठिकानों पर छापेमारी की थी। विभाग का दावा था कि इस रेड में हवाला रैकेट से मिले 100 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। हवाला लेनदेन के जरिए बिना बैंक ट्रांजेक्शन के कैश को ठिकाने लगाने का आरोप लगा था। इसस पहले फरवरी 2020 में सौम्या चौरसिया के घर पर भी छापा मारा गया था।

तब सौम्या के घर छापे को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि सेंट्रल एजेंसी ने राजनीतिक बदला लिया है। उनकी सरकार को अस्थिर करने के मकसद से इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। छत्तीसगढ़ के भिलाई में जन्मीं सौम्या चौरसिया को बहुत से लोग आईएएस अधिकारी समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। वह पीसीएस अफसर हैं और सीएम भूपेश बघेल की करीबी होने के चलते उच्च पदों पर रही हैं। इससे पहले वह कई जिलों में एसडीएम के पद पर कार्य कर चुकी हैं। इसके अलावा रायपुर नगर निगम में की अपर आयुक्त वह रह चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।