Hindi Newsदेश न्यूज़sanjay raut taunts on BJP over MVA Ajit Pawar

कमल का सीजन नहीं, संजय राउत का BJP पर तंज, महाविकास अघाड़ी पर कही यह बात

शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है। संजय राउत ने कहा है कि इन दिनों कमल का सीजन नहीं है और उन्हें बाजार में कमल दिखाई नहीं दे रहा है। संजय राउत यहीं नहीं रुके।

Deepak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 April 2023 03:03 PM
share Share

शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है। संजय राउत ने कहा है कि इन दिनों कमल का सीजन नहीं है और उन्हें बाजार में कमल दिखाई नहीं दे रहा है। संजय राउत यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि इन दिनों बाजार में दूसरे भी कई फूल हैं और आने वाले वक्त में आपको और भी कई फूल दिखाई देंगे। इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी मिलने वाली सीटों को लेकर भी संभावना जाहिर की। राउत ने यह बातें अजीत पवार के भाजपा ज्वॉइन करने संभावनाओं से जुड़े सवाल के जवाब में कहीं।

कहा-घटेंगी भाजपा की सीटें
संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में एमवीए को 180 से लेकर 185 सीटें मिलेंगी। साथ ही यह भी दावा कि लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी सरकार को 40 सीटें मिलेंगी। संजय राउत ने कहा कि 2024 में होने वाले चुनाव में महाविकास अघाड़ी गठबंधन वापसी करेगा और जीत भी हासिल करेगा। इसके अलावा संजय राउत ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा की कम से कम 110 सीटें कम हो जाएंगी।

अजीत पवार पर कही यह बात
वहीं, अजीत पवार के भाजपा ज्वॉइन करने की खबरों पर भी संजय राउत ने अपनी बात कही। राउत ने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि यह पूरी तरह से झूठा बयान है। उन्होंने कहा कि अजीत पवार ने जो स्पष्टीकरण दिया है वो बहुत महत्वपुर्ण है। जिस तरह से यहां के कुछ लोग, पार्टियां, खासतौर पर भाजपा जो माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही थी, या फिर केंद्रीय जांच एजेंसी का इस्तेमाल करके शिवसेना, एनसीपी या कांग्रेस में फूट डालने की कोशिश दबाव तंत्र से कर रही थी, उनको आज अजीत पवार ने जवाब दिया है। आखिरी दम तक अजीत पवार महाविकास अघाड़ी के घटक रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख