Hindi Newsदेश न्यूज़Rana Daggubati shares Indigo airline tweet worst experience India Apologises - India Hindi News

इंडिगो की फ्लाइट से गायब हुआ राणा दग्गुबाती का सामान, एक्टर ने ट्वीट कर एयरलाइन की लगा दी क्लास

दग्गुबाती ने ट्वीट करके कहा, 'भारत का अब तक का सबसे खराब एयरलाइन अनुभव एट-इंडिगो 6 ई! फ्लाइट के समय के साथ क्लूलेस... गुमशुदा सामान का पता नहीं चला और स्टाफ को भी इसकी जानकारी नहीं है?'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, हैदराबादSun, 4 Dec 2022 05:05 PM
share Share

एक्टर राणा दग्गुबाती ने रविवार को एक बाद एक लगातार कई ट्वीट करके इंडिगो एयरलाइन की क्लास लगा दी। उन्होंने इस एयरलाइन के साथ भारत का अब तक का सबसे खराब अनुभव करार दिया। ‘बाहुबली’ के भल्लालदेव ने ट्वीट करके कहा, 'भारत का अब तक का सबसे खराब एयरलाइन अनुभव एट-इंडिगो 6 ई! फ्लाइट के समय के साथ क्लूलेस... गुमशुदा सामान का पता नहीं चला और स्टाफ को भी इसकी जानकारी नहीं है? इससे खराब और क्या ही हो सकता है!'

दरअसल, राणा दग्गुबाती को परिवार के सदस्यों के साथ बेंगलुरु के लिए रवाना होना था। इस दौरान हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उन्हें कड़वे अनुभव से गुजरना पड़ा। दग्गुबती के साथ ही अन्य यात्रियों को चेक-इन करने के बाद बताया गया कि कुछ तकनीकी समस्या के कारण उड़ान में देरी हुई। इसके बाद उन्हें दूसरे विमान में सवार होने के लिए कहा गया।

दग्गुबाती ने विज्ञापन से जुड़ी पोस्ट का उड़ाया मजाक
एयरलाइन की ओर से इन लोगों को सूचना दी गई कि उनका सामान उसी विमान से भेजा जाएगा। हालांकि, बेंगलुरु हवाईअड्डे पर उतरने के बाद दग्गुबाती को उनका सामान नहीं मिला। इसे लेकर उन्होंने एयरलाइन कर्मचारियों से पूछताछ की तो उन्हें भी कुछ पता नहीं था। इससे भड़के दग्गुबाती ने एयरलाइन के ट्वीट पर कुछ टिप्पणियां कीं। उन्होंने उनके विज्ञापन से जुड़ी पोस्ट का मजाक उड़ाया।

इंडिगो एयरलाइन के ‘पैराडाइज फाउंड’ टैगलाइन पर तंज कसते हुए बाहुबली एक्टर ने कहा, ‘जितने पैराडाइज मिले हैं, उससे अधिक पैराडाइज तो खो गए हैं।’ इंडिगो के एक अन्य ट्वीट में लिखा था, ‘हमारे इंजीनियर सुरक्षित और बिना रुके उड़ानें सुनिश्चित करते हैं।’ दग्गुबाती ने इस पर भी कमेंट किया। उन्होंने एयरलाइन की ‘विंटर सेल’ वाले ट्वीट को लेकर लिका, 'ध्यान दें कि इस बिक्री के साथ उड़ानें किसी भी समय उतर या उड़ान नहीं भर सकती हैं! आपके सामान के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं होगी।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें