अशोक गहलोत ने श्रद्धा हत्याकांड को बताया दुर्घटना, बोले- नई बात नहीं, एक धर्म को टारगेट बना दिया
सीएम गहलोत ने कहा, 'सदियों से अंतर-धर्म में शादियां होती हैं, यह नई बात तो नहीं है। गहलोत ने कहा कि आपने एक कौम को, एक धर्म को टारगेट बना दिया है और उसी के आधार पर राजनीति हो रही है।'

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रद्धा हत्याकांड को एक दुर्घटना करार दिया है। उन्होंने कहा कि इसे तो नाम दे दिया गया है, जुमले गढ़ दिए गए हैं। सदियों से अंतर-धर्म में शादियां होती हैं, यह नई बात नहीं है। गहलोत ने कहा कि आपने एक कौम को, एक धर्म को टारगेट बना दिया है और उसी के आधार पर राजनीति हो रही है। इस तरह की राजनीति से फायदा उठाया जा रहा है।'
सीएम अशोक गहलोत से पूछा गया कि क्या आप लव जिहाद को हकीकत मानते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'यह एक घटना है। ध्यान रहे कि जाति या धर्म के नाम पर भीड़ इकट्ठी करना बड़ा आसान काम है। आग लगाना तो बहुत ही आसान होता है लेकिन उसे बुझाने में समय लगता है। कोई घर बनाना हो तो उसे बनाने में 2-3 साल लग जाते हैं लेकिन उसे आसानी से गिराया जा सकता है।'
असम के CM ने श्रद्धा हत्याकांड को बताया लव जिहाद
गौरतलब है कि असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने रविवार को श्रद्धा हत्याकांड को 'लव जिहाद' का मामला बताया था। उन्होंने दिल्ली में एमसीडी चुनाव प्रचार के दौरान कहा, 'आपने कुछ दिन पहले देखा था कि आफताब नामक एक शख्स ने श्रद्धा के 35 टुकड़े कर दिए। लव जिहाद जिसके बारे में हम अखबारों में पढ़ते थे, अब हमारे शहरों और महानगरों तक पहुंच गया है।'
आफताब ने श्रद्धा के कर दिए थे 35 टुकड़े
पुलिस के अनुसार, आफताब पूनावाला ने 18 मई को श्रद्धा वालकर (27) को कथित तौर पर गला घोंटकर मार डाला था। इसके बाद आफताब ने उसके शरीर के 35 टुकड़े करके दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखे थे। इन टुकड़ों को वह कई दिनों तक आधी रात के बाद शहर में कई जगहों पर फेंकता रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।