Hindi Newsदेश न्यूज़PFIs hit squad trainer arrested by nia was Kerala HC lawyer - India Hindi News

PFI का 'हिट स्क्वाड' ट्रेनर था केरल HC का वकील, NIA ने किया गिरफ्तार; हथियार बरामद

Kerala News: एक प्रवक्ता ने कहा कि गुरुवार को राज्य में 56 स्थानों पर छापेमारी के बाद, एर्णाकुलम जिले का एडवनक्कड़ निवासी मोहम्मद मुबारक एआई इस मामले में गिरफ्तार होने वाला 14वां व्यक्ति है।

Nisarg Dixit एजेंसी, तिरुवनंतपुरमFri, 30 Dec 2022 02:54 PM
share Share

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) का एक्शन जारी है। अब एजेंसी ने केरल हाईकोर्ट के एक वकील को गिरफ्तार किया है। खास बात है कि आरोपी मार्शल आर्ट्स और हिट स्क्वाड का ट्रेनर है। प्रतिबंधित संगठन के खिलाफ जारी कार्रवाई में यह 14वीं गिरफ्तारी है। NIA लगातार पीएफआई के सदस्यों के ठिकानों पर रेड कर रही है।

एक प्रवक्ता ने कहा कि गुरुवार को राज्य में 56 स्थानों पर छापेमारी के बाद, एर्णाकुलम जिले का एडवनक्कड़ निवासी मोहम्मद मुबारक एआई इस मामले में गिरफ्तार होने वाला 14वां व्यक्ति है। एक अधिकारी ने कहा, 'मुबारक पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) का 'मार्शल आर्ट्स' और 'हिट स्क्वाड' प्रशिक्षक/सदस्य है। वह केरल उच्च न्यायालय में वकालत कर रहा है।'

प्रवक्ता ने कहा कि छापेमारी के दौरान उसके घर से बैडमिंटन रैकेट के बैग में छुपाकर रखी गई कुल्हाड़ी, तलवार और हंसिया सहित कई हथियार बरामद किए गए।

प्रवक्ता ने कहा, 'जांच में इसकी पुष्टि हुई है कि पीएफआई अन्य समुदायों के नेताओं और सदस्यों को लक्षित करने के लिए विभिन्न राज्यों और जिलों में 'हिट स्क्वॉड' का गठन, प्रशिक्षण और संचालन कर रहा था।' केरल में पीएफआई के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में, एनआईए ने 12 जिलों के 56 स्थानों पर सात प्रदेश कार्यकारी समिति के सदस्यों और पीएफआई के कई जोनल प्रमुखों के आवासों पर छापा मारा था।

अधिकारी ने कहा कि 15 शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षकों या प्रशिक्षकों और जानलेवा हिंसक कृत्यों को अंजाम देने के लिए चाकू, खंजर, तलवार और अन्य प्रकार के हथियारों का उपयोग करने में प्रशिक्षित सात सदस्यों के घरों पर भी छापेमारी की गई।

कार्रवाई में मामले के संबंध में 20 अन्य संदिग्ध भी शामिल थे, जो 19 सितंबर को स्वत: संज्ञान लेकर दर्ज किया गया था। इससे पहले, एनआईए ने 22 सितंबर को पीएफआई के कार्यालयों और 13 आरोपियों के आवासों सहित केरल में 24 स्थानों पर छापे मारे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें