Hindi Newsदेश न्यूज़medical or engineering students will be able to study in regional languages Instructions to provide text books within 3 years - India Hindi News

मेडिकल हो या इंजीनियरिंग, क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ सकेंगे छात्र; 3 साल के अंदर डिजिटल बुक उपलब्ध कराने का निर्देश

Text Book in Indian Languages: सरकार ने स्कूलों और उच्च शिक्षा नियामकों को सभी पाठ्यक्रमों के लिए अध्ययन सामग्री भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसका उद्देश्य छात्रों को सुविधा देना

Pramod Praveen एजेंसी, नई दिल्लीSat, 20 Jan 2024 01:41 AM
share Share

केंद्र सरकार ने स्कूलों और उच्च शिक्षा संस्थानों को अगले तीन वर्ष के भीतर भारतीय भाषाओं में सभी पाठ्यक्रमों के लिए अध्ययन सामग्री डिजिटल रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस निर्णय का उद्देश्य छात्रों को उनकी अपनी भाषा में अध्ययन करने का अवसर प्रदान करना है।
     
शिक्षा मंत्रालय (एमओई) ने एक बयान में कहा, ''सरकार ने सभी स्कूलों और उच्च शिक्षा नियामकों जैसे विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी), एनआईओएस, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), आईआईटी, सीयू और एनआईटी को अगले तीन वर्ष में सभी पाठ्यक्रमों के लिए भारतीय भाषाओं में अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।''
     
बयान में कहा गया है, ''यूजीसी, एआईसीटीई और स्कूल शिक्षा विभाग को भी राज्य के स्कूलों और विश्वविद्यालयों के संबंध में मुद्दा उठाने के लिए कहा गया है।'' इसमें कहा गया है, ''उपरोक्त निर्देश हर स्तर पर शिक्षा में बहुभाषावाद को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की सिफारिशों के तहत दिये गये हैं, ताकि छात्रों को अपनी भाषा में अध्ययन करने का अवसर मिल सके।''
     
इसमें कहा गया है कि अपनी भाषा में अध्ययन करने से छात्रों को बिना किसी  बाधा के नवोन्मेषी ढंग से सोचने का स्वाभाविक मौका मिल सकता है। बयान में कहा गया है कि स्थानीय भाषाओं में सामग्री मिलने से 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में मदद मिलेगी।
     
मंत्रालय ने कहा, ''सरकार पिछले दो वर्ष के दौरान पहले से ही इस दिशा में काम कर रही है। इंजीनियरिंग, मेडिकल, कानून और कौशल पुस्तकों का अनुवाद अनुवादिनी एआई आधारित ऐप के माध्यम से किया जा रहा है।'' इसने कहा कि ये किताबें ई-कुंभ पोर्टल पर उपलब्ध हैं और स्कूली शिक्षा पारिस्थितिकी तंत्र में भी अध्ययन सामग्री कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। 
     

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें