Hindi Newsदेश न्यूज़Many claims of the Uddhav group regarding the decision of the Supreme Court verdict on Shinde government - India Hindi News

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर उद्धव गुट के कई दावे, बचेगी या जाएगी शिंदे सरकार?  

महाराष्ट्र की सियासत में आज अहम दिन है। सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की संविधान पीठ आज एकनाथ शिंदे गुट के 16 विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने की उद्धव ठाकरे गुट की मांग पर अपना फैसला सुनाएगी।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 11 May 2023 06:26 AM
share Share

सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की संविधान पीठ आज एकनाथ शिंदे गुट के 16 विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने की उद्धव ठाकरे गुट की मांग पर अपना फैसला सुनाएगी। इससे पहले महाराष्ट्र की सियासत बयानबाजी जोरों पर है। उद्धव गुट के नेता चंद्रकांत खैरे ने सनसनीखेज खुलासा किया है। खैरे ने कि शिंदे गुट में शामिल हुए विधायक उदय सामंत को लेकर कहा कि वह फिलहाल उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैं। खैरे के मुताबिक, उदय सामंत शिंदे गुट से जुड़ने वाले आखिरी व्यक्ति थे। खैरे ने कहा कि उदय सामंत 16 अयोग्य विधायकों में शामिल नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शिंदे गुट के कई विधायक अलग होने जा रहे हैं। उनमें से कई उद्धव गुट में वापस आ सकते हैं। चंद्रकांत खैरे ने विश्वास जताया कि उद्धव ठाकरे बड़ी जीत हासिल करेंगे।

कानूनी जानकारों की राय है कि महाराष्ट्र में सत्ता संघर्ष का नतीजा उद्धव ठाकरे के पक्ष में रहेगा। उद्धव गुट के नेताओं को विश्वास है कि परिणाम उनके पक्ष में आने का अनुमान है। चंद्रकांत खैरे ने दावा किया कि नतीजे उद्धव ठाकरे के पक्ष में आएंगे। उन्होंने कहा, "हालांकि मैं एक हिंदू हूं, मैं भगवान का भक्त हूं। मैं कोर्ट से गुहार नहीं लगा सकता। लेकिन मैं भगवान से प्रार्थना कर सकता हूं। राज्य के सत्ता संघर्ष के परिणाम को उद्धवजी के पक्ष में लागू होने दीजिए।"

आज आएगा फैसला
उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा, अगर आज सीएम शिंदे समेत 16 विधायक अयोग्य घोषित कर दिए जाएं तो देशद्रोहियों की यह जमात खत्म हो जाएगी। संजय राउत ने कहा, मैं महाविकास अघाड़ी का नेता और शिवसेना का एमपी हूं और मुझे लगता है कि सरकार को खतरा है। अगर 16 एमएलए की सदस्यता निरस्त होगी तो बचे हुए 24 की भी निरस्त होगी और सरकार तुरंत गिर जाएगी। ऐसे कैसे हो सकता है कि सरकार को खतरा नहीं है।

बता दें शिंदे बनाम उद्धव मामले पर पांच जजों की बेंच में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के अलावा जस्टिस एमआर शाह, कृष्ण मुरारी, हिमा कोहली, पीएस नरसिम्हा शामिल हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख