मनोरमा खेड़कर को धमकी मामले में कोर्ट से मिली राहत, बंदूकबाज की तरह लहराई थी पिस्तौल
UPSC की तरफ से हटाई गईं प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर की मां को बंदूक दिखाकर धमकी देने के मामले में कोर्ट ने राहत दी है। मनोरमा पर आरोप था कि उन्होंने बंदूक दिखा कर जान से मारने की धमकी दी थी।
ट्रेनी आईएएस अफसर रहीं पूजा खेडकर की मां को कोर्ट ने धमकी देने के मामले में राहत दे दी है। मनोरमा खेड़कर पर आरोप था कि उन्होंने एक किसान को जमीन के मामले में बंदूक की दम पर धमकी दी थी कि अगर उसने उनका कहा नहीं माना तो अंजाम बुरा होगा। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा था, जिसमें मनोरमा एक हाथ में पिस्तौल लिए चिल्लाती हुई नजर आ रही थीं। हालांकि यह वीडियो कुछ साल पुराना था और किसान या किसी ने भी पहले इसकी शिकायत नहीं की थी। लेकिन कुछ महीने पहले जब ट्रेनी आईएएस पूजा खेड़कर का मुद्दा उठा तो उनकी मां का यह बंदूकबाज अंदाज भी दुनिया के सामने आ गया, जिसके बाद पुणे पुलिस हरकत में आई और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन मनोरमा भाग खड़ीं हुई। बाद में उन्हें पुणे के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया गया।
मुश्किलों में फंसा हुआ है खेडकर परिवार
पूजा खेडकर के राज सामने आते ही खेड़कर परिवार मुश्किलों में फंसा हुआ है। उनके पुराने पूरे राज निकल कर सामने आ रहे हैं। धोखाधड़ी के आरोप में संघ लोक सेवा आयोग ने उनके चयन को निरस्त घोषित कर दिया है। पूजा पर आरोप था कि उन्होंने माता पिता का नाम, उम्र, और पहचान बदलकर तय सीमा से ज्यादा बार सिविल सर्विसेस का एग्जाम दिया है। यूपीएससी ने दस्तावेजों की जांच करने के बाद उन्हें नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया था और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी।
धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में गिरफ्तार होने के बचने के लिए पूजा ने अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी। इस याचिका के खिलाफ यूपीएससी के वकील ने कहा था कि पूजा ने सिस्टम को धोखे में रखा हुआ था वह एक साधन संपन्न परिवार से आती हैं अगर उन्हें अग्रिम जमानत दे दी जाती है तो वह कानून का दुरुपयोग कर सकती हैं।
यूपीएससी ने 31 जुलाई क पूजा का सिलेक्शन रद्द कर दिया था और साथ ही भविष्य में यूपीएससी का कोई भी एग्जाम देने पर रोक लगा दी थी। पूजा को 2023 के बैच की ट्रेनी आईएएस थीं और जून 2024 से ट्रेनिंग पर थी। पुणे में ट्रेनिंग के दौरान सुविधाऐं मांगने और अपने सीनियर अधिकारियों से गलत व्यवहार करने के बाद यह मामला सामने आया था।