maharashtra shivsena rebel mla hotel 70 rooms spences 56 lakh for a week - India Hindi News शिंदे गुट के लिए गुवाहाटी के होटल में बुक हैं 70 कमरे, जानें कितना है एक दिन का खर्च, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़maharashtra shivsena rebel mla hotel 70 rooms spences 56 lakh for a week - India Hindi News

शिंदे गुट के लिए गुवाहाटी के होटल में बुक हैं 70 कमरे, जानें कितना है एक दिन का खर्च

एकनाथ शिंदे के साथ 46 विधायक इन दिनों गुवाहाटी के फाइव स्टार होटल में रुके हैं। सूत्रों का कहना है कि इन कमरों का एक हफ्ते का किराया 56 लाख रुपया है। एक दिन का अन्य खर्च 8 लाख है।

Ankit Ojha एजेंसियां, गुवाहाटीThu, 23 June 2022 08:04 PM
share Share
Follow Us on
 शिंदे गुट के लिए गुवाहाटी के होटल में बुक हैं 70 कमरे, जानें कितना है एक दिन का खर्च


गुवाहाटी का फाइव स्टार होटल इस समय महाराष्ट्र की राजनीति का केंद्र बना हुआ है। यहां शिवसेना के बागी विधायक ठहरे हुए हैं। सूरत के बाद विधायकों को गुवाहाटी के होटल में शिफ्ट कर दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक गुवाहाटी के होटल में सात दिन के लिए 70 रूम बुक किए गए हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक  70 कमरों का सात दिन का किराया 56 लाख रुपया है। 

होटल के सूत्रों और स्थानीय नेताओं के मुताबिक कमरों के किराए के अलावा अन्य सुविधाओं के लिए 8 लाख का खर्च है। जिस होटल में विधायक रुके हैं उसमें 196 कमरे हैं। इनमें से 70 कमरे विधायकों के लिए बुक किए गए हैं। अब होटल मैनेजमेंट नई बुकिंग नहीं कर रहा है। यहां बैंक्वेट भी बंद कर दिया गया है, रेस्तरां भी उन्हीं के लिए खुला है जो होटल में ठहरे हुए हैं। 

इस ऑपरेशन में अन्य खर्च भी बहुत हैं। इसमें चार्टर्ड फ्लाइल और ट्रांसपोर्ट अरेंजमेंट शामिल हैं। इसके अलावा भी बहुत सारे खर्च की जानकारी नहीं है। एकनाथ शिंदे का दावा है कि उनके साथ 46 विधायक हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।