क्रॉप कटिंग में प्रति हेक्टेयर 40.86 क्विंटल मिला गेहूं उत्पादन
Gorakhpur News - गोरखपुर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी सीजन 2024-25 के लिए गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग का प्रयोग सम्पन्न हुआ। प्रति हेक्टेयर गेहूं की उपज 40.86 क्विंटल आंकी गई। यह आंकड़े किसानों को मुआवजे...
गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी सीजन 2024-25 के लिए गेहूं फसल की क्रॉप कटिंग प्रयोग शुक्रवार को गोरखपुर के सदर तहसील के खोराबार ब्लॉक स्थित ग्राम जंगल रामगढ़ उर्फ चौरी में सम्पन्न हुआ। क्रॉप कटिंग के दौरान प्रति हेक्टेयर गेहूं की उपज 40.86 क्विंटल आंकी गई। जंगल रामगढ़ चवरी में मुख्य राजस्व अधिकारी अमित राठौर की निगरानी में कटिंग की गई। अपर सांख्यिकीय अधिकारी अमरेन्द्र कुमार राय, फसल बीमा जिला प्रबंधक रंजीत सिंह, राजस्व निरीक्षक कृष्ण कुमार शुक्ल, लेखपाल अतुल कुमार पांडेय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेन्द्र पासवान एवं अन्य किसान उपस्थित रहे।
किसान उमा शंकर के खेत में क्रॉप कटिंग के दौरान चिह्नित प्लॉट उपज 17.690 किलोग्राम दर्ज की गई, जिसके आधार पर प्रति हेक्टेयर गेहूं की पैदावार 40.86 क्विंटल आंकी गई। संयुक्त कृषि अधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि यह आंकड़े फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को मिलने वाले मुआवजे के निर्धारण में सहायक सिद्ध होंगे। उधर, मुख्य राजस्व अधिकारी अमित राठौर ने बताया कि यह प्रयोग क्षेत्रीय किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे पारदर्शिता के साथ उनके फसल उत्पादन का उचित मूल्यांकन किया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।