Hindi Newsदेश न्यूज़Israeli embassy Hindi Diwas video movie dialogues PM Modi praises - India Hindi News

परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन... इजरायली एंबेसी ने ऐसे मनाया हिंदी दिवस; पीएम मोदी भी हो गए खुश

दूतावास ने अपने अधिकारियों का एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वे कई हिंदी फिल्मों के संवाद बोलते और अभिनय करते दिखाई देते हैं। इस पोस्ट के साथ लिखा गया- लाइट्स, कैमरा, एक्शन!

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 15 Sep 2023 10:16 AM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हिंदी दिवस के अवसर पर खास अंदाज में बधाई देने को लेकर इजरायली दूतावास की खूब तारीफ की। भारत में इजरायली दूतावास के अधिकारियों ने कई लोकप्रिय हिंदी फिल्मों के डॉयलॉग्स पर वीडियो जारी किए थे। इसके बाद पीएम मोदी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए उनकी सराहना की।  

वर्ष 2007 में आई फिल्म "मोहब्बतें" के एक संवाद पर इजराइली दूतावास की ओर से एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो पर मोदी ने कहा, "परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन… ये इस इजराइल दूतावास के तीन स्तंभ हैं। भारतीय फिल्मों के डायलॉग के जरिए हिंदी को लेकर इजराइली दूतावास का यह प्रयास अभिभूत करने वाला है।"

दूतावास ने अपने अधिकारियों का एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वे कई हिंदी फिल्मों के संवाद बोलते और अभिनय करते दिखाई देते हैं।  इस पोस्ट के साथ लिखा गया, "लाइट्स, कैमरा, एक्शन!  हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! हिंदी सीखने का सबसे मनोरंजक तरीका है हिंदी सिनेमा।"

इसमें कहा गया, "इजराइली दूतावास ने इस मौके पर हिंदी सिनेमा के अपने पसंदीदा डायलॉग्स को अदाकारी के तरीके से प्रस्तुत किया है। कौन सा डायलॉग आपको सबसे ज्यादा पसंद आया?"

अगला लेखऐप पर पढ़ें