Hindi Newsदेश न्यूज़irctc indian railway 217 summer special trains on these routes know updates - India Hindi News

रेलवे चलाएगा 217 समर स्पेशल ट्रेनें, 4 हजार से ज्यादा फेरे लगाएंगी; किस क्षेत्र में कितनी

देश भर में कुल 217 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला रेलवे ने किया है ताकि लोगों को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नै जैसे शहरों से अपने गांव जाने में आसानी रहे।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 April 2023 05:39 PM
share Share
Follow Us on

गर्मी की छुट्टियों के दौरान लोगों को आने-जाने की परेशानी ना हो, इसके लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। देश भर में कुल 217 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला रेलवे ने किया है ताकि लोगों को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नै जैसे शहरों से अपने गांव जाने में आसानी रहे। उत्तर रेलवे, मध्य रेलवे समेत सभी जोन ने इन ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। सबसे ज्यादा दक्षिण पश्चिम रेलवे ने 69 स्पेशल ट्रेनों के संचालन की बात कही है। इसके अलावा दक्षिण मध्य रेलवे ने भी 48 गाड़ियां चलाने का ऐलान किया है। 

ये 217 ट्रेनें कुल 4010 फेरे लगाएंगी, जिससे लोगों को भारी भीड़ के बीच अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी। दक्षिण पश्चिम रेलवे के तहत बेंगलुरु और मैसूर का इलाका आता है। इस तरह दक्षिण भारत के इन शहरों में रहने वाले लोगों को आवाजाही में आसानी रहेगी। दक्षिण मध्य रेलवे की बात करें तो इसके तहत तेलंगाना, महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश का क्षेत्र आता है। इसके तहत कुल तीन प्रशासनिक विभाग हैं, जिनमें हैदराबाद, सिकंदराबाद और नांदेड़ शामिल हैं।

इस तरह इस जोन में 48 ट्रेनें चलाने से लोगों को मदद मिलेगी। महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक जैसे राज्यों में रहने वाले लोगों को इससे सुविधा मिलेगी। गौरतलब है कि हर साल ही रेलवे की ओर से गर्मी की छुट्टियों के दौरान स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है। फिलहाल रेलवे की ओर से ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई है, लेकिन उनके नाम और रूट आदि के बारे में नहीं बताया गया है। जल्दी ही रेलवे ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर सकता है कि किस शहर से कहां के लिए कौन सी ट्रेन चलाई जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें