Hindi Newsदेश न्यूज़IndiGo flight reaches Pakistans airspace second incident in a month - India Hindi News

पाकिस्तान की वायु सीमा में पहुंचा IndiGo का विमान, एक महीने में दूसरी घटना

सूत्रों ने बताया कि विमान जम्मू हवाई अड्डे पर उतरने ही वाला था कि खराब मौसम के कारण उसे अमृतसर की ओर डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि बाद में विमान सुरक्षित अमृतसर के हवाई अड्डे पर उतर गया।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 26 June 2023 12:22 AM
share Share

मौसम खराब होने की वजह से रविवार को श्रीनगर से जम्मू जा रहा इंडिगो का विमान पाकिस्तान की वायु सीमा में प्रवेश कर गया। एयरलाइन की ओर से यह जानकारी दी गई। एयरलाइन के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-2124 को खराब मौसम की वजह से अमृतसर की ओर डायवर्ट कर दिया गया था। जहां वह भटककर पाकिस्तान की वायु सीमा में पहुंच गया। 

एयरलाइन के अधिकारी ने बताया कि विमान के पाकिस्तान की वायु सीमा में प्रवेश करने से पहले दोनों देशों के संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि विमान को जम्मू और लाहौर के एटीसी द्वारा डायवर्जन को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया गया।

सूत्रों ने बताया कि विमान जम्मू हवाई अड्डे पर उतरने ही वाला था कि खराब मौसम के कारण उसे अमृतसर की ओर डायवर्ट कर दिया गया। हालांकि बाद में विमान सुरक्षित अमृतसर के हवाई अड्डे पर उतर गया। इसी महीने इंडिगो का ही अमृतसर से अहमदाबाद जाने वाला विमान पाकिस्तान की वायु सीमा में प्रवेश कर गया था।

उस दौरान एयरलाइन्स कंपनी की तरफ से बयान जारी किया गया, 'अमृतसर से अहमदाबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-645 को खराब मौसम के चलते अटारी के ऊपर पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में जाना पड़ा। इस बदलाव को लेकर टेलीफोन के जरिए पाकिस्तान के साथ अमृतसर एटीसी का समन्वय काफी अच्छा रहा।'

आगे बताया गया, 'R/T पर पाकिस्तान के साथ क्रू लगातार संपर्क में थी और फ्लाइट रास्ते में बदलाव के बाद अहमदाबाद में सुरक्षित तरीके से लैंड कर गई।'

(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें