India Top 10 News India in centre of diplomacy amid Russia Ukraine War Maharashtra Delhi Mask Fine Withdrawn ten Big News of country - India Hindi News India Top 10 News: रूस-यूक्रेन लड़ाई में कूटनीति का केंद्र बना भारत, महाराष्ट्र-दिल्ली में मास्क डाउन, देश की दस बड़ी खबरें, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsIndia Top 10 News India in centre of diplomacy amid Russia Ukraine War Maharashtra Delhi Mask Fine Withdrawn ten Big News of country - India Hindi News

India Top 10 News: रूस-यूक्रेन लड़ाई में कूटनीति का केंद्र बना भारत, महाराष्ट्र-दिल्ली में मास्क डाउन, देश की दस बड़ी खबरें

भारत के बड़े घटनाक्रम पर एक नजर। 31 मार्च को देश की 10 बड़ी खबरें। रूस-यूक्रेन युद्ध में भारत बना कूटनीति का केंद्र, बिहार बोर्ड रिजल्ट, अखिलेश-शिवपाल में दरार, दिल्ली- महाराष्ट्र में नई गाइडलाइन।

Jayesh Jetawat लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 1 April 2022 11:41 AM
share Share
Follow Us on
India Top 10 News: रूस-यूक्रेन लड़ाई में कूटनीति का केंद्र बना भारत, महाराष्ट्र-दिल्ली में मास्क डाउन, देश की दस बड़ी खबरें

रूस और यूक्रेन की लड़ाई में भारत कैसे बन गया है अंतरराष्ट्रीय कूटनीति का केंद्र, अमेरिका और यूरोपीय देशों से प्रतिबंधों की मार झेल रहे रूस से भारत को मिला सस्ता कच्चे तेल का ऑफर, महाराष्ट्र और दिल्ली में खुली जगह पर मास्क नहीं पहनने पर लगने वाला जुर्माना बंद, कर्नाटक में हिजाब के बाद अब हलाल मीट और मंदिरों में गैर-हिंदूओं के व्यापार पर बीजेपी ने सवाल उठाकर माहौल गर्माया। आइए संक्षेप में पढ़ते हैं 31 मार्च की दस बड़ी खबरें। 

रूस-यूक्रेन युद्ध पर अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के केंद्र में इंडिया, एक मंत्री जा रहा, दूसरा आ रहा

रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के बीच इंडिया अंतरराष्ट्रीय कूटनीति का केंद्र बन गया है। राजधानी दिल्ली में विदेशी राजननियकों की यात्राओं और मुलाकातों का दौर चल रहा है। अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दलीप सिंह ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कल को अगर चीन भारतीय सीमा में घुसता है तो भारत इस भरोसे ना रहे कि रूस उसकी मदद करेगा। 

रूस से भारत की कच्चा तेल खरीद पर दलीप ने कहा कि रूस पर लगे प्रतिबंधों की इससे भरपाई हो रही है जो ठीक नहीं है। वो रूस पर लगे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को लेकर अमेरिकी नजरिया भारत के सामने रखने आए हैं ताकि भारत इसमें सहयोग करे। दलीप से पहले जर्मनी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भारत के एनएसए अजित डोवाल से मिले थे। गुरुवार को डोवाल नीदरलैंड के एनएसए से दिल्ली में मिले। 

ब्रिटेन की विदेश मंत्री एलिजाबेथ ट्रस भी दिल्ली दौर पर हैं। गुरुवार की शाम विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलकर ट्रस ने भारत से रूस पर निर्भरता कम करने की बात की। शुक्रवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव जयशंकर से मीटिंग करेंगे जो गुरुवार की शाम दिल्ली में लैंड कर रहे हैं। लावरोव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिल सकते हैं। 

पिछले हफ्ते चीन के विदेश मंत्री वांग ई दिल्ली से लौटे थे और सर्गेई लावरोव उनसे मिलते हुए दिल्ली आ रहे हैं। उधर अमेरिका के वाणिज्य मंत्री गीना रायमोंडो ने कहा है कि समय आ गया है कि देश इतिहास के सही साइड में खड़े हों, अमेरिका के साथ खड़े हों और पुतिन के जंग को फंडिंग और मदद ना करें। 

रूस से भारत को अंतरराष्ट्रीय बाजार से 35 डॉलर प्रति बैरल कम रेट पर कच्चा तेल का ऑफर

यूक्रेन पर हमला की वजह से अमेरिका के नेतृत्व में पश्चिमी देशों के कड़े आर्थिक प्रतिबंध से जूझ रहे रूस ने कमाई जारी रखने के लिए भारत को अंतरराष्ट्रीय बाजार से 35 डॉलर प्रति बैरल कम कीमत पर कच्चा तेल बेचने का ऑफर दिया है। आर्थिक प्रतिबंधों के बाद रूस से कच्चा तेल खरीदने वाले देश बहुत कम बचे हैं जिसमें भारत सबसे बड़ा देश है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव गुरुवार की शाम दिल्ली पहुंच गए हैं और रविवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलेंगे। 

चर्चा है कि लावरोव की पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात हो सकती है। रूस से कच्चे तेल की आपूर्ति यूरोप और अमेरिका में बंद है। रूस के तेल के खरीदार ज्यादातर देश एशिया के हैं। अमेरिका से लेकर ब्रिटेन तक भारत पर दबाव बना रहे हैं कि वो रूस से तेल की खरीद कम करे जिससे उनके प्रतिबंधों को असर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर हो सके।

महाराष्ट्र, दिल्ली में मास्क डाउन, 2 अप्रैल से नई गाइडलाइंस

देश में कोरोना की गहरी मार झेलने वाले राज्यों में एक महाराष्ट्र और दि्ल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना जरूरी नहीं रह गया है। महाराष्ट्र सरकार ने 2 अप्रैल से प्रभावी नई गाइडलाइंस में मास्क को मात्र एक विकल्प रहने दिया है जिसका मतलब ये है कि बिना मास्क निकलने पर अब ना कोई जुर्माना होगा और ना कोई रोक-टोक। 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी मास्क पहनने की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है लेकिन लोगों को सलाह दी गई है कि वो मास्क पहनना जारी रखें। दोनों राज्यों में खुली जगह पर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगता था।

नगालैंड, असम और मणिपुर के काफी इलाकों से केंद्र सरकार ने AFSPA हटाया 

केंद्र सरकार ने असम, नगालैंड और मणिपुर के पहले अशांत रहे कई इलाकों को अब शांत मानते हुए वहां से आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर एक्ट (आफ्स्पा) हटाने का फैसला किया है। नरेंद्र मोदी सरकार का यह फैसला शुक्रवार से प्रभावी होगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को ट्वीट करके बताया कि बेहतर सुरक्षा व्यवस्था, तेज विकास और लगातार प्रयास, कई समझौतों से शांति कायम करने में सफलता मिली है। शाह ने पूर्वोत्तर राज्यों के विकास और वहां शांति कायम करने के विजन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी जताया। 

अखिलेश से फिर बिदके शिवपाल, अब प्रसपा चलाएंगे या भाजपा के साथ जाएंगे ?

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव फिर बिदक गए हैं। अखिलेश ने पार्टी के विधायकों की मीटिंग बुलाई थी जिसमें शिवपाल को नहीं बुलाया। चाचा ने चर्चा की तो बताया गया कि वो तो सहयोगी दल के नेता हैं और जब सहयोगी दलों की मीटिंग होगी तो उनको बुलाया जाएगा। इससे पहले भी जब शिवपाल ने पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मांगी तो अखिलेश ने यही कहा था कि आप तो सहयोगी दल के नेता हैं। 

शिवपाल ने सपा के अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) बनाई थी लेकिन यूपी के हालिया चुनाव में सपा गठबंधन में आ गए लेकिन खुद सपा के टिकट पर चुनाव लड़े। शिवपाल के बुधवार को बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद कयास लग रहे हैं कि वो भाजपा की साइड में जाएंगे। शिवपाल ने प्रसपा के नेताओं को कहा है कि बड़ी लड़ाई लड़नी है। 

अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर तोड़फोड़ के केस में 8 गिरफ्तार, बाकी की तलाश 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ को लेकर दर्ज केस में दिल्ली पुलिस ने शहर के अलग-अलग हिस्सों से आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने कहा है कि पुलिस की और भी टीम बाकी लोगों की तलाश कर रही है और गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़ सकती है। बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में चल रहे प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं की एक टोली ने केजरीवाल के आवास पर लगे कैमरे और बैरियर वगैरह तोड़ दिए थे। 

चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर केजरीवाल के बयान के विरोध में भाजयुमो ने प्रदर्शन का आयोजन किया। केजरीवाल ने कहा था कि फिल्म को टैक्स फ्री की मांग क्यों कर रहे हो, फिल्म को यू-ट्यूब पर डाल दो, सब लोग ऐसे ही फ्री में देख लेंगे। आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल के आवास पर हमले को हत्या की साजिश तक करार दिया है जबकि केजरीवाल ने कहा है कि देश की सबसे बड़ी पार्टी गुंडागर्दी पर उतर आई है। 

फिर बिहार बोर्ड आगे, मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, रामायणी राय टॉपर

बिहार बोर्ड ने इस बार भी बाकी बोर्ड को मात देते हुए मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। औरंगाबाद की रामायणी राय 487 नंबर लाकर बोर्ड के 2022 की परीक्षा की टॉपर बनी हैं जो आगे चलकर पत्रकार बनना चाहती हैं। बोर्ड की पहली तीन टॉपर लड़कियां हैं। नवादा की सान्या कुमारी दूसरे नंबर पर जबकि औरंगाबाद की ही प्रज्ञा कुमारी तीसरी टॉपर हैं। 

मधुबनी के छात्र विवेक कुमार ने 97.2 परसेंट नंबर लाकर सान्या के साथ सेकेंड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। प्रज्ञा को 97 फीसदी नंबर मिले हैं। 16.11 लाख परीक्षार्थियों ने बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा दी थी जिसमें 79.88 परसेंट छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। बिहार बोर्ड ने टॉपर्स को कैश प्राइज के साथ-साथ लैपटॉप गिफ्ट करने की घोषणा की है। खास बात ये रही कि बोर्ड ने परीक्षा के आखिरी दिन से 27 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया है। 

कर्नाटक में हिजाब के बाद अब हलाल मीट और मंदिरों में मुस्लिम दुकानदारों पर बवाल

कर्नाटक के स्कूलों में लड़कियों के हिजाब पहनने का मामला अभी शांत ही हुआ था कि अब बीजेपी ने हलाल मीट और मंदिरों में गैर-हिंदू, खास तौर पर मुस्लिम, दुकानदारों की मौजूदगी पर सवाल उठाकर माहौल गर्मा दिया है। बीजेपी महासचिव सीटी रवि ने हलाल मीट के व्यापार को आर्थिक जिहाद करार दिया है जिस पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसावराज बोम्मई ने शिकायत को गंभीर बताते हुए मामले पर गौर करने का भरोसा दिया है। 

बिजनेस लीडर किरण मजूमदार शॉ ने एक ट्वीट किया कि राज्य के मुख्यमंत्री राज्य में बढ़ रहे धार्मिक खाई को पाटने का काम करें नहीं तो आईटी और बायोटेक्नोलॉजी में देश की ग्लोबल लीडरशिप बर्बाद हो जाएगी। इस पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र बनाने में किरण मजूमदार की भूमिका का जिक्र करते हुए उनके ट्वीट को राजनीतिक रंग से भरा विचार करार दे दिया।

रामविलास पासवान के बंगले से बेदखल हो गए चिराग पासवान 

केंद्र सरकार ने लोजपा के एक धड़े के सांसद चिराग पासवान से 12 जनपथ बंगला खाली करा लिया है जो उनके पिता रामविलास पासवान को आवंटित था। रामविलास पासवान इस बंगले में करीब तीन दशक तक रहे। रामविलास के निधन के 17 महीने बाद उनके नाम का पर्यायवाची बन चुका यह बंगला उनके बेटे चिराग से खाली करा लिया गया। गुरुवार को जब बंगला खाली कराने टीम पहुंची तो इसे रोकने के लिए पासवान परिवार हाईकोर्ट गया लेकिन अपील खारिज हो गई। उसके बाद थके-हारे चिराग ने कहा कि ये आज या कल होना ही था। 

अयोध्या राम मंदिर के चबूतरा का निर्माण पूरा होने की कगार पर 

अयोध्या में बन रहे राम जन्मभूमि मंदिर के चबूतरा निर्माण का काम पूरा होने वाला है। इसके बाद फर्श का काम शुरू होगा। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने ट्वीटर पर दो फोटो शेयर कर मंदिर निर्माण पर अपडेट दिया है। ट्रस्ट ने मंदिर को दिसंबर, 2023 तक बनाकर भक्तों के लिए खोलने का लक्ष्य रखा है जिस पर तेजी से काम चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।