Hindi Newsदेश न्यूज़iNCOVACC India Gets Its Own and World First Nasal Covid 19 Vaccine To Cost 800rs In Hospitals - India Hindi News

भारत ने लॉन्च की दुनिया की पहली Covid नेजल वैक्सीन, अस्पतालों में 800 रुपये होगी बूस्टर डोज की कीमत

यह दुनिया की पहला कोविड-19 इंट्रानेजल वैक्सीन है। भारत बायोटेक द्वारा विकसित वैक्सीन सरकार को 325 रुपये प्रति डोज में उपलब्ध होगी, जबकि निजी अस्पतालों को इसकी कीमत 800 रुपये होगी।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Jan 2023 10:32 AM
share Share

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने भारत बायोटेक के नेजल कोविड टीके इनकोवैक (iNCOVACC) को लांच किया। यह दुनिया की पहला कोविड-19 इंट्रानेजल वैक्सीन है। भारत बायोटेक द्वारा विकसित वैक्सीन सरकार को 325 रुपये प्रति डोज में उपलब्ध होगी, जबकि निजी अस्पतालों को इसकी कीमत 800 रुपये होगी।

बता दें कि भारत बायोटेक को दिसंबर 2022 में प्राथमिक 2-खुराक और हीट्रोलोगस बूस्टर के रूप में मंजूरी मिली थी। iNCOVACC को वाशिंगटन विश्वविद्यालय, सेंट लुइस के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है। भारत बायोटेक ने बताया कि वैक्सीन की दो खुराक 28 दिन के अंतराल पर देनी होती है। डोज लेने के लिए कोविन वेबसाइट पर जाकर अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें